बरेली लाइव। सोबतीस पब्लिक स्कूल, बरेली के विद्यार्थियों को आज 11 अगस्त के दिन आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे कम्पनी गार्डन ले जाया गया। जहां राष्ट्र ध्वज के नीचे खड़े होकर सबने राष्ट्र भक्ति और देश की सुरक्षा की शपथ ली, ‘देश हमे देता है बहुत कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें’ से प्रेरित होकर सब ने मिलकर ये प्रेरणा ली कि हम अपने भावी जीवन में कुछ न कुछ ऐसा अवश्य करेंगे जो हमारे देश को और आगे लेकर जाएगा, तमाम विद्यार्थीयों ने रक्षा क्षेत्र में भी जाने की बात कही। इस अवसर पर कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों ने नगर निगम से लेकर कम्पनी गार्डन तक तिरंगा रैली निकाली। बरेली के मेयर उमेश गौतम के साथ विद्यार्थियों ने भारत को स्वच्छ एंव सुंदर बनाए रखने की भी शपथ ली। महापौर ने भी बच्चों के इस जज़्बे को सराहा। अंत मे नगर निगम के स्वच्छ-सर्वेक्षण के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को आजादी का अमृत महोत्सव पर “एक कदम स्वच्छता की ओर” अंकित की हुई सफेद रंग की पोशाकें एवं मिठाइयां वितरित की गयी। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उप प्रधानाचार्य नदीम नूरी, देवांश सारस्वत, प्रशांत कुमार, अलैना हाशमी , सत्यम श्रोतिय आदि शिक्षक शामिल रहे।