आंवला (बरेली)। आंवला के सिरौली थाना क्षेत्र में एक युवक को बंधक बनाकर जबरन खतना कर देने का मामला सामने आया है। आरोपी, पीड़ित युवक को दोस्त बनाकर ड्राइविंग सिखाने के बहाने अपने घर ले गया। वहां चाय में नशा देकर बेहोश कर दिया। पीड़ित युवक ने एसडीएम और सीओ आंवला को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ ने युवक को आंवला पुलिस की सुपुर्दगी में देकर मेडिकल कराने भेज दिया।
पीड़ित युवक बरेली के थाना भोजीपुरा के ग्राम बुझिया जनूवी के राजाराम मौर्य का पुत्र महेन्द्र मौर्य है। महेन्द्र ने बताया कि वह दिल्ली में ड्राईवर के सहायक (क्लीनर) बतौर कार्य करता था। जहां उसकी मुलाकात फुरकान पुत्र लियाकत निवासी मोहल्ला प्यास थाना सिरौली जिला बरेली से हुई। दोनां में दोस्ती हो गई तो फुरकान ने उसे ड्राईविंग सिखाने की बात कहकर सिरौली ले आया। वहां अपने भाईयों, रिजवान और इरकान के साथ मिलकर उसको चाय में नशे की गोली देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसका खतना (मुसलमानी) कर दिया। जब उसे होश आया तो उसने खुद को ठगा हुआ और असहाय महसूस किया।
बंधक बनाकर मांस खाने को किया मजबूर
महेन्द्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर दबाब बनाया कि वह धर्म परिवर्तन कर ले। महेन्द्र का आरोप है कि उसको बंधक बनाकर नमाज पढ़ने तथा भैंसे का मांस खाने को इन लोगों ने मजबूर किया।
मौका पाकर महेन्द्र वहां से भाग निकला तथा सिरौली थाने पहुंचा। वहां उसकी पुलिस ने एक न सुनी। जैसे-तैसे वह आंवला भाजपा कार्यकर्ताअें से मिला। ये कार्यकर्ता उसे लेकर पालिका चेयरमैन आंवला संजीव सक्सेना, भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्रीराम गौतम के पास पहुंचे। बाद में ये लोग सीओ आंवला से मिले तथा पूरी जानकारी दी। इस पर सीओ ने महेन्द्र को तत्काल आंवला कोतवाल की सुपुर्दगी में दे दिया। साथ ही सिरौली जाकर मामले की जांच कराने तथा महेन्द्र के मेडीकल के आदेश दे दिये।
चेयरमैन संजीव सक्सेना का कहना है कि यह धर्म परिवर्तन का मामला है। हमने पुलिस से कार्यवाही के लिए कहा है यदि शीघ्र ही इस मामले में कार्यवाही नहीं होती है तो हम उच्चाधिकारियों तथा सिंचाई मंत्री से मिलेंगे। वहीं इस मामले में हिन्दूवादी संगठन भी सक्रिय हो चुके हैं।
हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रवीन भारद्वाज ने धर्मपरिवर्तन की घटना को निंदनीय बताया। कहा कि हम पीड़ित युवक के साथ हैं। उसे हरसंभव मदद दी जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला आलोक अग्रहरि ने बताया कि हमने एसएचओ सिरौली को तत्काल आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।