Bareilly News

नई इलेक्ट्रिक एसी बसों को वन व पर्यावरण मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

BareillyLive : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर को और स्मार्ट बनाने की दिशा में पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार ने मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स के साथ शहर में 10 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बसें स्वालेनगर से कर्मचारी नगर बाईपास, डेलापीर चौराहा, स्टेडियम रोड प्रेमनगर धर्मकांटा चौराहा होते हुए शहर के कई चौराहों से गुजरेगी। अपने गंतव्य सैटेलाइट और कलेक्ट्रेट चौराहे पर लोग बसों से पहुंचेंगे। इसको लेकर बरेली स्मार्ट सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के सीईओ दीपक चौधरी और सहायक प्रबंधक श्री राजेश पाठक ने बसों के दो रूट फाइनल किए हैं। सोमवार से 10 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। मंगलवार से 14 और बसें इन रूटों पर शुरू कर दी जाएंगी। 

*गर्मी में एसी बसों से सफर होगा सुहाना हर 10 मिनट में मिलेगी बस*

शहर में सड़कों के निर्माण कार्य कुतुबखाना, किला, अटल फ्लाईओवर की वजह से सिटी बस सेवा काफी दिनों से बंद थी। इस वजह से 14 बसों को फरीदपुर देहात रूट पर चलाया जा रहा था। दस बसें पिछले तीन माह से खड़ी थी। शहर में टूटी सड़कें, निर्माणाधीन सड़क फ्लाईओवर की वजह से उनका संचालन नहीं हो पा रहा था। नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि सोमवार को 10 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। 14 बसों को स्वालेनगर से शहर के अंदर चौराहों से शुरू कर दिया गया है। गर्मी में लोग एसी बसों का लुत्फ लेंगे। हर 10 मिनट में एक बस का संचालन किया जाएगा। इससे शहर में आने जाने में लोगों को सहूलियत होगी।

*प्राइवेट वाहनों का घटेगा लोड इलेक्ट्रिक बसों से होगा सफर नहीं लगेगा जाम*

शहर में प्राइवेट वाहनों का लोड बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से पूरा शहर आए दिन जाम रहता है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्राइवेट वाहनों का लोड कम होगा। हर 10 मिनट में लोगों को इलेक्ट्रिक बस मिलेगी। इससे वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसका किराया भी काफी कम रखा गया है। बस के इंतजार में लोगों को ज्यादा देर तक रुकना नहीं पड़ेगा। वन एवं पर्यावरण मंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने स्वालेनगर बस स्टेशन से इज्जत नगर, डेलापीर, हवाई अड्डा, फनसिटी तकइलेक्ट्रिक बस में बैठकर यात्रा भी की।

*शहर के इन मुख्य चौराहों से होकर गुजारी जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें*

प्रथम रूट स्वाले नगर (सिटी बस स्टेशन)-डेलापीर-डीडीपुरम-बरेली कॉलेज- सेटेलाइट (14 किलोमीटर)- विस्तृत रूट-स्वाले नगर से कर्मचारी नगर, भास्कर हास्पिटल, बसन्त विहार चौराहा, मिनी बाईपास, न्यू बस डिपो इज्जत नगर, आईवीआरआई, डेलापीर चौराहा, डीडीपुरम, सलेक्शन प्वाइन्ट चौराहा, ओल्ड पासपोर्ट, अशोक मेंहदीरत्ता हास्पिटल, प्रेमनगर धर्मकांटा, प्रेमनगर थाना, माधोबाड़ी, ईंट पंजाया चौराहा, बरेली कॉलेज पूर्वी गेट, विकास भवन, गांधी उद्यान, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, ईसाई की पुलिया और सैटेलाइट। द्वितीय रूट स्वाले नगर, कर्मचारीनगर, भास्कर हॉस्पिटल, बसंत बिहार चौराहा, मिनी बाइपास, इज्जतनगर स्टेशन, आईवीआर आई, डेलापीर, कुर्मांचलनगर, एयरफोर्स गेट, फन सिटी, फिनिक्स मॉल, महानगर कालोनी, 100 फुटा रोड, संजय नगर, बजरंग ढ़ाबा, सुरेश शर्मा नगर, डोहरा रोड, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, पशुपति नाथ मंदिर, बीसलपुर चौराहा, पासपोर्ट ऑफिस, सतीपुर चौराहा, तिरंगा होटल, सेटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया, मालियों की पुलिया, श्यामगंज, कालीबाड़ी, बरेली कालेज, पटेल चौकी, अयूब खां चौराहा, मिशन हॉस्पिटल, चौकी चौराहा, कचहरी, जंक्शन।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग, सम्मानित हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…

3 hours ago

सुरेश शर्माजी ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर किया था आंदोलन: साकेत

Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…

3 hours ago

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

4 hours ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago