BareillyLive: नायसा स्वयं सहायता समूह सीबीगंज द्वारा संचालित कॉमन फैसिलिटी सेंटर का विधिवत उद्घाटन कल वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बांस का महत्व बताया व बांस की खेती के लिए लोगों को प्रेरित किया कि बांस कितना मजबूत होता है और उसके फर्नीचर की लाइफ कितनी लंबी है इस बारे में वन मंत्री द्वारा विस्तार से बताया गया। अनिल कुमार एडवोकेट द्वारा सीएफसी के संचालन एवं बनाए गए माल की बिक्री के लिए अपने सुझाव दिए गए। जिला वन अधिकारी समीर जी ने समूह में कार्य कर रही महिलाओं व पुरुषों को स्वता रोजगार के संबंध में जानकारी दी। वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूरन लाल लोधी द्वारा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ने पर प्रदेश सरकार व मंत्री जी को धन्यवाद व्यक्त किया गया। अरविंद अग्रवाल जो इस सीएफसी का संचालन कर रहे हैं उनके द्वारा आए हुए आगंतुकों को बांस और बेंत के फर्नीचर का उत्कृष्ट आइटम लोगों को दिखाए गए और उन्होंने लोगों से कहा कि आप बांस और वेत को अपनाकर माननीय मोदी जी के बम्बू मिशन के उद्देश्य को पूरा करें क्योंकि जब इसके फर्नीचर बनेंगे तो हमारे पेड़ सुरक्षित रहेंगे और पेड़ सुरक्षित रहेंगे तो हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। इस कार्यक्रम के अंत में समूह की सविता अग्रवाल ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया व भविष्य में इसी प्रकार के रोजगार अन्य महिलाओं को उपलब्ध कराने का वादा भी किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी व उनके कार्यकर्ता, जिला वन अधिकारी समीर जी, महिला समूह के सभी कार्यकर्ता व अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…