भमोरा (बरेली)। भमोरा-ऑवला मार्ग पर इफको के पास वन विभाग ने एक ढाबे समेत कई अतिक्रमण हटाये। यहां इन कब्जेदारों द्वारा कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों के साथ तहसील प्रशासन भी मौजूद रहा।
रविवार सुबह 10 बजे वन विभाग के अधिकारी स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इफको मेटेरियल गेट के निकट पहुंचे। यहां सड़क किनारे बनीं कुछ दुकानों और एक ढाबे को जेसीबी की सहायता से उखाड़ दिया। अतिक्रमण विरोधी टीम के प्रभारी वी.एन सिह ने बताया बरेली-ऑवला मार्ग पर इफको मेटेरियल गेट के पास कुछ लोगों ने वन विभाग की जगह में अवैध कब्जा कर रखा है। इनको दो बार नोटिस जारी कर कब्जा हटाने को कहा गया, लेकिन कब्जे नहीं हटाये गये। आज जब टीम पहुॅची कब्जा हटाने पहुॅची तो अवैध कब्जेदार समय ना देने का आरोप लगाते हुए विभाग की टीम से भिड गये। इस पर पुलिस टीम ने हल्का बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज के बाद अतिक्रमण हटाया जा सका।
बता दें कि इफको मेटेरियल गेट के सामने से कई गांव को जाने वाला मार्ग है। साथ ही इफको से खाद लेकर जाने-आने वाले ट्रक डाइवरों को चाय नाश्ता की व्यवस्था हो जाती थी। एस.ओ भमोरा विजय प्रताप सिह ने बताया कि वन विभाग ने तहरीर नहीं दी है तहरीर देने पर कार्यवाही की जायेगी।
अतिक्रमण विरोधी टीम में उपप्रभागीय वन अधिकारी ऑवला बी.एन सिह, उपप्रभागीय वन अधिकारी बरेली आर.वी सिह, वन दरोगा आर.के शर्मा , अर्चित सक्सेना, गौरव पाल, मोहम्मद सलीम, अभिनाश गंगवार, अजय सिंह, विक्रम चौधरी, स्थानीय पुलिस के धर्मेन्द्र कुमार, विनय कुमार शामिल रहे। इस दौरान एसडीएम आंवला भी मौजूद रहे।