BareillyLive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का कार्यक्रम सोमवार को आई.वी.आर. आई.रोड पर स्थित ट्यूलिप ग्रेस के हॉल में किया गया। जिसमें 70 वर्ष और उससे अधिक के 20 से ज्यादा कर्मठ वरिष्ठ नागरिकों को वन मंत्री डा. अरुण कुमार और मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने हार, पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम सीएस अंकित अग्रवाल के पिता वरिष्ठ समाजसेवी स्व. अरविन्द अग्रवाल की स्मृति में हर वर्ष किया जाता है। सम्मान के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर मैं बहुत अभिभूत हूँ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा मानव सेवा क्लब हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है एक वर्ष में 74 मानव सेवा के कार्य करना आसान नहीं है। समाज के प्रतिष्ठित और सभ्रांत, जागरूक नागरिक जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें शिक्षाविद डा. एन. एल.शर्मा, ए. पी.गुप्ता, महेश चन्द्र मेहरोत्रा, महासचिव सत्येन्द्र कुमार सक्सेना, इं. के. बी.अग्रवाल, इं. ए. एल.गुप्ता, इं. प्रदीप माधवार, डा. विशेष कुमार सक्सेना, डॉ. सुरेश रस्तोगी, अखिलेश कुमार, आर. के.सक्सेना, मशहूर तबला वादक शोभा कुदेशिया, ए. एस. अग्रवाल, प्रकाश चंद्र सक्सेना, वाई. सी.सक्सेना, सूबेदार गोपाल सिंह मेहरा, मुकेश कुमार सक्सेना, श्याम मनोहर वर्मा, इं. डी. डी. शर्मा और अविनाश सक्सेना हैं। सत्येंद्र सक्सेना की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। वंदेमातरम शकुन सक्सेना, अरुणा सिन्हा, किरन प्रजापति और मीरा मोहन ने प्रस्तुत किया। आव्हान गीत प्रकाश चंद्र सक्सेना ने बड़े मोहक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार सीएस अंकित अग्रवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में निर्भय सक्सेना, वेद प्रकाश सक्सेना, सुधीर मोहन, राजीव अस्थाना, अरुणा, शकुन, मीरा, रीना, कुसुम सक्सेना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!