Bareillylive : श्री अगस्त्य मुनि आश्रम सभा बमनपुरी / ब्रह्म पुरी के सर्वसम्मिति से दीपक शर्मा अध्यक्ष व गौरव रस्तोगी महामंत्री चुने गए, गत 01 सितंबर को छोटी बमनपुरी / ब्रह्मपुरी स्थित सभा भवन में अगस्त्य मुनि आश्रम सभा के निवर्तमान अध्यक्ष एड. पंकज मिश्रा व महामंत्री विवेक शर्मा द्वारा आगामी 11 सितंबर से आरम्भ होने वाले श्री अगस्त्य मुनि जी की शोभायात्रा एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा हेतु कमेटी की बैठक बुलाई थी इसी कड़ी में विगत 25 अगस्त 2024 को भी एक आम सभा निवर्तमान कमेटी द्वारा बुलाई गई थी जिसमें श्री अगस्त्य मुनि आश्रम सभा का सर्वसम्मिति से, वर्तमान में सपा के महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा को अध्यक्ष व गौरव रस्तोगी को महामंत्री चुना गया था जिसकी विधिवत घोषणा रविवार को हुई बैठक के दौरान की गई।
इस अवसर पर जहाँ नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत हुआ वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा पूर्व निवर्तमान कमेटी का माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम में उपसभापति व क्षेत्रीय पार्षद सर्वेश रस्तोगी, पूर्व पार्षद महेश पंडित, पूर्व पार्षद रंजीत रस्तोगी, सभा के पूर्व अध्यक्ष गण विनोद रस्तोगी व राजेश रस्तोगी की भी उपस्थिति रही।
इसके अलावा अन्य क्षेत्रवासियों में नवीन शर्मा, पंडित गोपाल भारद्वाज, पंडित मेधाव्रत शास्त्री, पंडित सीताराम प्रतिहस्त, पंडित विनोद शर्मा, विजय शंकर पांडे, अंशु सक्सेना, मुकेश शर्मा, धीरज दीक्षित, मुकेश मिश्रा, नितेश रस्तोगी, गौरव सक्सेना, सुनील पाठक, महेश यादव, आशीष शर्मा, हिमांशु शर्मा, सचिन कश्यप, राज़ आनंद, राहुल रस्तोगी, दिव्यांश पाठक, धीरज हैप्पी यादव , पंडित वासुदेव जी, अमित यादव आदि मौजूद रहे। सभी ने 11 सितंबर से 16 सितंबर 2024 को आयोजित होनें वाले कार्यक्रमों को भव्य बनाने हेतु पूर्व की भांति सहयोग व समर्थन का आश्वासन दिया।