‘‘जिला माहेश्वरी युवा मंच’’ बरेली। माहेश्वरी समाज ने युवाओं को समाज में सक्रिय करने और उनके विकास के लिए ‘‘जिला माहेश्वरी युवा मंच’’ का गठन किया है। इसमें सौरभ माहेश्वरी को अध्यक्ष और कुमार गौरव माहेश्वरी को महामंत्री और शैलेन्द्र माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। एक बैंकट हॉल में रविवार को एक भव्य आयोजन कर मंच के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्रीमहेश (शिव) के पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। आयोजन में विशेष अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अंशु माहेश्वरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. पियूष माहेश्वरी, प्रदेश माहेश्वरी सभा के कोषाध्यक्ष मुकेश माहेश्वरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिमी यूपी माहेश्वरी सभा के पूर्व प्रदेश मंत्री सुभाष बाहेती ने की।

युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंशु माहेश्वरी ने नवगठित मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी। इस अवसर पर युवाओं को आशीर्वाद देने के लिए जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शिव कुमार माहेश्वरी और महामंत्री अजय माहेश्वरी भी उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण से पूर्व नवगठित मंच की पूरी टीम के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महामंत्री कुमार गौरव ने युवा शक्ति का महत्व बताया। तो जिलाध्यक्ष सौरभ ने समाज की कुछ जटिल समस्याओं के हल पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र माहेश्वरी और प्रियंक मूना ने किया।
युवा मंच की टीम में डा0 अननतेश माहेश्वरी, तरूंण माहेश्वरी, अंकुर माहेश्वरी, दर्पण मालपानी, अभिषेक माहेश्वरी, विशुल, प्रियंक मूना, रूबल, शुभम, सार्थक, शिवम, संकेत, अर्पित, विमल, नीतेश, रमाकांत, प्रिंस, अंकित, विनय और सचिन माहेश्वरी को विभिन्न दायित्व और पदभार सौंपे गये हैं।

error: Content is protected !!