बरेली। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ज़िला बरेली इकाई का गठनकेशव कृपा भवन (संघ कार्यालय) में हुई बैठक में किया गया। सर्वप्रथम सभा के अध्यक्ष एसके चतुर्वेदी नियुक्त किए गए। ब्रज प्रान्त अध्यक्ष ब्रिगेडियर (DR) भुवनेश चौधरी, उपाध्यक्ष ब्रज प्रान्त धनंजय शर्मा एवं संगठन महामंत्री ब्रज प्रान्त योगेंद्र कुमार, विभाग प्रचारक ओमवीर सिंह और विभाग कार्यवाह शशांक भाटिया की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
सरस्वती पूजन एवं संगठन के गीत के बाद में ब्रिगेडियर डॉ भुवनेश चौधरी (सेनि) ने एजीएम को संगठन के उद्देश्य और संगठन की रीति नीति के बारे में विस्तार से समझाया। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। बिजेन्दर राकेश ने प्रस्ताव रखा और सर्वसम्मति से लेफ्टिनेंट कर्नल (सेनि) एलएन त्रिवेदी को बरेली ज़िले का अध्यक्ष चुना गया। मुकेश सिंह रक्सेल को जिला महामंत्री एवं प्रथमेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। प्रान्त अध्यक्ष ब्रिगेडियर भुवनेश चौधरी ने बिक्रम सिंह को जिला संरक्षक नियुक्त किया।
इस अवसर पर पीलीभीत से सत्यपाल चौहान, बदायूं से विजय रत्न, जगमोहन सिंह, शाहजहापुर से ग्रुप कैप्टन (सेनि) पीके गुप्ता, पीपी सिंह, बरेली से एसके चतुर्वेदी, राकेश सिंह, सुभाष दीक्षित, आईबी राम ,एसपी सिंह, जेपी त्रिवेदी, आरएन पाठक, अजय शर्मा, रमेश चंद्र, संदीप शर्मा, एके सिंह, अनिल सक्सेना समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
मंच संचालन योगेंद्र कुमार एवं धनंजय शर्मा ने किया। सभा के अध्यक्ष एस के चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी पूर्व सैनिको ने सदैव देश हित मे कार्य करने की शपथ ली। राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सभा सम्पन्न हुई।