Bareillylive : शहर के 9 मंडलों में हरमिलाप मंडल में जहां तीन पार्षद होते थे वहां अब सात पार्षद हैं यह पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल की सक्रियता और जुझारूपन का नतीजा है। उनकी सेवाओं को अब महानगर संगठन में लिया जाना चाहिए। लोकसभा चुनाव में ऐसे ही कार्यकर्ताओं की जरूरत होगी। यह बात सांसद संतोष गंगवार ने निजी बैंकट हॉल में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव है राम मंदिर बन गया है जिस तरह नगर निगम चुनाव में पार्षद और मेयर को भारी मतों से जिताया है उसी तन्मयता से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को जिताने में जुट जाएं।
मेयर डॉ उमेश गौतम ने संतोष गंगवार को नौवीं बार के सांसद संबोधित करते हुए कहा कि जब तक बीजेपी की पहुंच 100 फीसदी घरों में ना हो जाए तब तक कार्यकर्ताओं को शांत नहीं रहना है। वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने कहा पुष्पेंद्र पटेल कार्यकर्ताओं के लिए सदैव खड़े रहने वाले और त्याग करने वाले व्यक्ति हैं पार्टी में ऐसे कार्यकर्ताओं को और आगे बढ़ना चाहिए । वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना ने कहा पुष्पेंद्र पटेल को किसी ने हटाया नहीं है इन्होंने खुद राजीव कश्यप को मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए कहा। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा पुष्पेंद्र पटेल कार्यकर्ता का निर्माण करने वाले कार्यकर्ता है ।
हरमिलाप मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता जिस भी पद पर पहुंच जाए लेकिन अपने को कार्यकर्ता ही समझे। मंडल के लगभग 200 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर पीलीभीत लोकसभा प्रभारी गुलशन आनंद, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा धर्मविजय गंगवार, पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोरा, लोकतंत्र सेनानी वीरेंद्र अटल, रवि पटेल, ललित तिवारी, दीपक शंखधार, प्रिंस खंडेलवाल, कुलदीप शंखधार, देवेंद्र भोजवाल, आनंद शेखर सिंह पाल, पार्षद बनवारी लाल, बब्लू पटेल, अरुण सिंह, विवेक पटेल, अभिषेक गुप्ता, प्रेम शंकर राठौर, बंटी ठाकुर आदि तमाम लोग मौजूद रहे।