प्रयागराज।  प्रयागराज के पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को शासन के निर्देश पर शनिवार को नैनी सेंट्रल जेल से बरेली सेंट्रल जेल भेज दिया गया। उसको सुबह 6 बजे भारी सुरक्षा के बीच बरेली भेजा गया। नैनी सेंट्रल जेल के डीआईजी बीआर वर्मा ने यह जानकारी दी। अशरफ के खिलाफ अलग-अलग थानों में 33 मामले दर्ज हैं।

खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया का रहने वाला अशरफ पूर्वांचल के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद अतीक अहमद का छोटा भाई है। एक लाख रुपये का इनामी अशरफ पिछले 3 साल से फरार चल रहा था। धूमनगंज पुलिस ने बीती 5 जुलाई की सुबह उसे कौशांबी के हटवा से गिरफ्तार किया। वह पांच मुकदमों में वांछित था।

पुलिस ने गुरुवार को ही अशरफ को पूछताछ के लिए कस्‍टडी रिमांड पर लिया था। रिमांड पर पूछताछ के बाद पुलिस ने अशरफ की निशानदेही पर धूमनगंज मरियाडीह से शुक्रवार को अतीक गैंग के सदस्य मोहम्मद तालिब को भी गिरफ्तार किया। तालिब के खिलाफ गुंडा एक्ट समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं।

अशरफ की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था लेकिन उसे थाने में जमा नहीं किया गया था। इस पर उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पिस्‍टल बरामद करने के बाद अशरफ को शुक्रवार को नैनी जेल भेज दिया गया था।

error: Content is protected !!