BareillyLive. बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता घनश्‍याम शर्मा का आज सोमवार को दिल का दौरा पड़ने (हार्ट अटैक) से निधन हो गया। कोर्ट में बहस के दौरान अचानक उन्‍हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर उनके साथी अधिवक्‍ता हास्पिटल ले गए पर, रास्ते में ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से कचहरी में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता घनश्‍याम शर्मा ने 13 बार बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष की कुर्सी संभाली।

तीन बार वह बार एसोसिएशन के सचिव भी रहे। वर्ष 1977 से वकालत कर रहे घनश्‍याम शर्मा की गिनती अत्यन्त प्रभावशाली अधिवक्‍ताओं में की जाती थी। उनके निधन की खबर से बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और उनके प्रशंसकों में शोक व्याप्त है।

error: Content is protected !!