Bareilly News

सिविल डिफेन्स का स्थापना दिवस : लगायी उपकरणों की प्रदर्शनी, निकाली जागरूकता रैली

बरेलीLive. नागरिक सुरक्षा कोर का 59वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इसी के साथ सप्ताह भर से चल रहे आयोजनों का समापन हो गया। इस अवसर पर सिविल डिफेन्स कार्यालय पर उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी। साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

सिविल डिफेन्स के वार्डनों द्वारा निकाली गयी यह रैली कलेक्ट्रेट से चलकर पटेल चौक तक गयी। दौरान सिविल लाइन, अलखनाथ और बारादरी डिवीजन के वार्डन हाथों में झण्डे और नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। बीच-बीच में नारे भी लगा रहे थे-पहले मतदान-बाद में जलपान, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो आदि।

इससे पूर्व सुबह जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कार्यालय पर सिविल डिफेन्स का ध्वजारोहण किया। तदुपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। अपने सम्बोधन में डीएम ने नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों की भूमिका की मुक्तकण्ठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल हो या कर्फ्यू काल, सभी में वार्डनों की भूमिका बहुत अच्छी रहती है। यह संगठन निःस्वार्थ भाव से काम करता यही इसकी ताकत और खूबसूरती है।

इससे पूर्व उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने सिविल डिफेन्स के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के संदेश को पढ़ा। उन्होंने कहा कि वार्डन ही हमारी शक्ति हैं।

चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने वार्डनों को और अधिक सक्रियता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पूर्व में बेहतर कार्य करने लिए तीनों डिवजन के डिविजनल वार्डनों की प्रशंसा करते हुए उन्हें जिलाधिकारी से सम्मानित कराया। डीएम ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने भी विचार व्यक्त किये।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने लम्बे समय से सिविल डिफेन्स की सेवा में जुटे कर्मियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ ऑफिसर कलीम हैदर सैफी ने किया।

इनका रहा विशेष सहयोग

सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर, भण्डार अधीक्षक रेखा पाण्डेय, वार्डन सेवा के रंजीत वशिष्ठ, मिस्बाहउल इस्लाम, डॉ. हरिओर मिश्र, दिनेश यादव, डॉ अनवर हुसैन, मो. उस्मान नियाज, संजीव धुस्सा, गीता शर्मा, पवन कालरा, अर्चना राजपूत, अनिल शर्मा और विशाल गुप्ता।

ये रहे मौजूद

पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, असद जैदी, फीरोज हैदर, बिन्दु सक्सेना, अमित कंचन, डिम्पल, गिरीश साहनी, अतीक अहमद, जफर बेग, जगदीश प्रसाद, विकास अग्रवाल, सुनील कुमार, कवलजीत िंसह, मुजीव अंसारी, जगदीश प्रसाद, अमित कंचन, अंशु कपूर, राजीव छाबड़ा, विशाल सक्सेना, और प्रदीप गुप्ता समेत समस्त तीस पोस्ट के वार्डन।

In Pictures

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago