four-lakh-fify-thousand- rupees looted-from-petrol-pump-owner Mahesh Chandra Maheshwari in Muzaria

प्रमोद इंटर कॉलेज के पास मंगलवार रात एक पेट्रोल पंप मालिक से बाइक सवार दो बदमाशों ने साढ़े चार लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बाद में दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया गया।
मुजरिया स्थित पेट्रोल पंप के मालिक महेश चंद्र माहेश्वरी मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे पंप से अपने घर को निकले थे। वह बस से सहसवान कस्बे में शहवाजपुर चौराहे पर उतरे और ई रिक्शा पर बैठकर मोहल्ला बजरिया स्थित अपने घर को चल दिए। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रमोद इंटर कॉलेज से पहले ई रिक्शा को ओवरटेक करके बाइक आगे अड़ा दी।

इससे पहले कि महेश कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उनके हाथ से बैग खींच लिया और उसे लेकर बाइक से भाग निकले। उनके चीखने पर वहां भीड़ लग गई। सूचना पर थाना पुलिस और सीओ रामकरन सरोज भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

पुलिस को माहेश्वरी ने बताया कि बैग में साढ़े चार लाख रुपये थे। देर रात पीड़ित व्यापारी ने लूट की घटना की तहरीर दी है। सीओ ने बताया कि संदेह के आधार पर दो लोग पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है।

By vandna

error: Content is protected !!