free beautician courseबरेली। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बरेली द्वारा वर्ष 2017-18 हेतु अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति सब प्लान योजनान्तर्गत इलैक्ट्रीशियन और ब्यूटीशियन का चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। इसके लिए आवेदन आंमत्रित किये गये हैं।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल, उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और बरेली का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

error: Content is protected !!