Bareilly news बरेली। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर शुक्रवार को मरीजों के निःशुल्क उपचार के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण लीला स्थल पर यह कैम्प रिहैब्लीटेशन एण्ड फिजियोथैरेपी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने लगाया था।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विक्रम भदौरिया ने बताया कि शिविर में गठिया, लकवा, कमर दर्द एवं गर्दन दर्द के साथ ही मांसपेशियों में झनझनाहट के मरीजों की निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। बताया कि करीब पौने दो सौ लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर का शुभारम्भ श्रीकृष्ण लीला स्थल के अध्यक्ष विजय कृष्ण गोयल ने किया।

आयोजन में डा. विक्रम, डा. राहुल, डा. आकाश, डा. गौरीशंकर, डा. वैभव, डा. मनीष, डा. आलोक, दिशा और विधि का विशेष सहयोग रहा।

Bareilly news

error: Content is protected !!