बरेली। हर महीने की नौ तारीख को शहर की सभी महिला रोग विशेषज्ञ अपनी क्लीनिक पर गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच करेंगी। यह सुविधा बीपीएल यानि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली उन महिलाओं को मिलेगी जो पहली या दूसरी बार गर्भवती हुई हों। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस योजना को बरेली में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने आईएमए हॉल में आईएमए पदाधिकारियों और महिला रोग विशेषज्ञों को मुफ्त जांच का संकल्प दिलाकर शुरू किया।
इससे पूर्व आईएमए के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री अशोक कटरिया का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि दुनिया में मां से बढ़कर कुछ भी नहीं है। बरेली की महिला डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं की सेवा का जो संकल्प लिया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टरों के साथ आम डॉक्टर भी महीने में एक दिन मरीजों को निःशुल्क देखें। तभी प्रधानमंत्री का संकल्प सही मायनों में सार्थक हो पाएगा। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों को शपथ दिलाई।
इस मौके पर डा. नवल किशोर गुप्ता, डॉ. केशव कुमार अगव्राल, डॉ.सत्येन्द्र सिंह, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, डॉ. रामबाबू अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. भारती सरन, डॉ. मीनाक्षी गोयल, डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. सुनीता पागरानी समेत तमाम डाक्टर मौजूद रहे।