बरेली। स्टेशन रोड स्थित मोहन आई इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन 52 मरीजों ने परीक्षण कराया, जिसमें से 20 मरीजों को मोतियाबिन्द की शिकायत निकली। इन ऑपरेशन बाद में किया जाएगा।
कल भी करा सकते हैं जाँच
इंस्टीट्यूट के प्रबंधक अंकुश शर्मा ने बताया कि शिविर मंगलवार को भी प्रातः 9 से 12 बजे तक पहुंचकर आंखों की जांच करा सकते हैं। शिविर में जांच डा. विकास सिन्हा कर रहे हैं। 21 दिसम्बर को रेटिना सर्जन डॉ. राजीव मोहन रेटिना की जांच और ऑपरेशन करेंगे।
आयोजन में अंकुश शर्मा, महेश पाल, शिवम मिश्रा और संचिता का विशेष सहयोग रहा।