बरेली। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में लोगों को नेत्र ज्योति स्वस्थ करने के अभियान के तहत मॉडल टाउन स्थित शुचिशीला नेत्रालय पर एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं रेटिना सर्जन डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि कैम्प 03 से 10 नवम्बर तक लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान नेत्रालय पर सभी जांचें निःशुल्क की जाएंगी। इसके लिए मरीज को आने से पहले पंजीकरण कराकर नम्बर लेना होगा। पंजीकरण शुल्क 50 रुपये केवल रखा गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों की दृष्टि की जांच यानि विजन, उनके चश्मे के नम्बर की जांच यानि रेफ्रेक्शन, आंख का दबाव, आंख के पर्दे यानि रेटिना की जांच एवं अन्य कई जांचें पूरी तरह मुफ्त की जाएंगी।
डॉ. गुप्ता के अनुसार उम्र के साथ लोगों की आंखों में विभिन्न समस्याएं आती हैं। इसके अलावा भी वर्तमान जीवन शैली में तनाव, खानपान और रहन-सहन के तौर-तरीके भी व्यक्ति की आंखों में विपरीत प्रभाव डाल रहे हैं। ऐसे में आंखों की नियमित जांच कराते रहना चाहिए।
उन्होंने बताया कि चूंकि जांचें महंगी होती हैं और लोग इसी कारण उन्हें टालते रहते हैं। परिणामस्वरूप रोग बढ़ता जाता है। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए इस ‘फ्री आई कैम्प‘ का आयोजन किया जा रहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…