BareillyLive: निशुल्क भोजन वितरण का आयोजन आज मानसिक चिकित्सालय परिसर श्यामगंज में मानसिक रोगियों व उनके परिजनों की सेवा हेतु किया गया। आज के कार्यक्रम के सहयोगकर्ता सौरभ जैन व वैभव जैन ने बताया कि वास्तविक मानवता की सेवा जरूरतमंदों, निर्बलों की सेवा है, वैसे तो सेवा का दिवस प्रतिदिन होता है पर यदि आपके या आपके किसी प्रियजन के लिए कोई विशेष दिवस हो तो इस प्रकार के पुण्य रूपी उपहार से श्रेष्ठ उपहार उन्हें नहीं दिया जा सकता, उन्होंने आगे बताया कि आज हमारी माता जी श्रीमती हेमलता जैन का जन्मदिवस है। बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि हम, हमारे विशेष दिवस पर मानवता की सेवा, पेड़ लगाना, आवारा पशु–पक्षियों की सेवा करें तो उससे सर्वश्रेष्ठ कार्य कोई नहीं हो सकता। आहुति परिवार ट्रस्ट के सचिव संजय प्रताप सिंह ने कहा कि आहुति परिवार इस प्रकार की सेवा पिछले 4 वर्षों से कर रहा है, प्रदेश में केवल दो ही मानसिक चिकित्सालय होने के कारण, यहां दूर-दूर से तीमारदार आते हैं, नए शहर में भोजन की समस्या से उन्हें कुछ निदान मिले, ये सभी आयोजनकर्ताओं का प्रयास रहता है। इस अवसर पर आहुति परिवार के संरक्षक डॉ गुरुदेव सिंह, सुमन कुमार जैन, अशोक कुमार, के. एम प्रजापति, उमेश शर्मा आदि सहयोगी शामिल रहे।

error: Content is protected !!