बरेली @BareillyLive. बरेली का जैन समाज शनिवार 9 सितंबर को रामपुर बाग स्थित जैन मंदिर में मेदान्ता हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा द्वितीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी श्री महावीर निर्वाण समिति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। बताया कि शिविर का आयोजन भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण दिवस के अवसर पर किया जा रहा है।
पत्रकारों से बात करते हुए समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि मेदांता हॉस्पिटल के उच्च शिक्षित और मेधावी डॉक्टर्स की अस्थि, हृदय व मस्तिष्क रोगों की टीम निशुल्क बीएमडी, ईसीजी, पीएफटी, शुगर, बीपी आदि जांचों के विश्लेषण के माध्यम से मरीजों को परामर्श देगी। शिविर के प्रचार प्रमुख सौरभ जैन ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से छोटे मगर जीवन घाती रोगों जैसे रक्तचाप, मधुमेह आदि का शीघ्र संज्ञान लेकर उचित उपचार कर स्वस्थ्य रह सकते हैं।
मंत्री सत्येंद्र जैन एड. ने बताया कि नाक कान गला, नेत्र, दंत, स्त्री रोग, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर से काउंटर्स भी शिविर में होंगे, जिससे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज एक ही फोरम पर शिविर का लाभ उठा पाएंगे। कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र जैन ने बताया कि सामान्य या गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति एक दूसरी राय बाहर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल से लेना चाहता है, शिविर उनकी इस आवश्यकता को पूरा करेगा। मेदांता हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर वसीम अकरम ने बताया कि एक निश्चित दिवस हर महीने मेदांता के डॉक्टर बरेली में सेवाएं देंगे।
अंत में सभी ने शहरवासियों से स्वयं व आसपास के लोगों को शिविर में आकर निःशुल्क जांच एवं परामर्श लेने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…