भमोरा (बरेली)। देवल्क नेत्रालय व डेन्टल सैल्यूशन्स के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थित पाण्डेय पॉली क्लीनिक पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमे 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में डा0 शौलश पाण्डे ने शुगर और थाईराइड की जांच कर ईलाज के बारे में बताया। साथ ही डॉ. सुचि अग्रवाल ने दांतों का और डा0 स्वप्निला प्रसाद ने आंखों की जांच की। इस मौके पर डॉ रामसिंह, शुभम का विशेष सहयोग रहा।