फिजियो मेला में मरीजों का निःशुल्क उपचार करते डॉक्टर्स।

बरेली। रिहैबिलिटेशन एवं फिजियोथेरेपी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने ग्रीनपार्क गुरुद्वारे में एक दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प ’’फिजियो मेला’’ का आयोजन किया। इसमें कानपुर से आये डॉ एस.पी.सिंह, डॉ परशुराम, डॉ शिवम,डॉ शालिनी, डॉ विक्रम, डॉ. आलोक, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. सी0पी0पटेल, डॉ. गौरीशंकर शर्मा, डॉ. सुशीला, डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. आकाश आदि मौजूद रहे। इन सभी फिजियोथेरेपिस्ट ने मरीजों की फिजियोथैरेपी की और उन्हें परामर्श दिया।

शिविर में कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ो के दर्द, लकवा, सियाटिका आदि बीमारियों के डेढ़ सौ से ज्यादा (156) मरीजो का परीक्षण एवं उपचार किया गया। चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों एवम उनसे बचने के उपाय विस्तृत रूप से समझाये। गलत तरीके से उठन- बैठने से होने वाली परेशानियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। साथ बैठने, चलने और लेटने के सही तरीके भी मरीजों को बताये। शिविर को सम्पन्न कराने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!