friendly cricket match between kanwhiz11 and media 11 in bareillyबरेली। गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज स्टेडियम मैदान पर मीडिया-11 और कैनविज-11 के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें कैनविज की टीम ने जीत हासिल की। कैनविज के गेंदबाज सुशील को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 6 विकेट चटकाये।

कैनविज के कप्तान आशीष महाजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। और मीडिया-11 के कप्तान आशीष जौहरी को फील्डिंग के लिए आमंत्रित किया। कैनविज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 177 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मीडिया की टीम 150 रन ही बना सकी। कैनविज की ओर से कप्तान आशीष महाजन ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान किया। मीडिया टीम की ओर हितेन्द्र 5 विकेट लिये। इसके अलावा विपिन शर्मा ने 4 और अभिषेक सक्सेना ने 1 विकेट लिया।

सुशील मैन ऑफ द मैच घोषित

जवाब में खेलने उतरी मीडिया-11 की टीम 150 रन पर ढेर हो गयी। इसमें शोभित ने 3 छक्कों की मदद से 35 और अभिषेक सक्सेना ने 7 चौकों की सहायता से 34 रन अपनी टीम के स्कोर में जोड़े। कैनविज के गेंदबाज सुशील ने 6 विकेट चटकाये। सुशील को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

विजेता कैनविज की टीम और मैन आफ द मैच को कैनविज के प्रबंध निदेशक कन्हैया गुलाटी ने ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये गये। टीमें इस प्रकार रहीं।

मीडिया-11 :- आशीष जौहरी कप्तान, अभिषेक सक्सेना, हरीश चंद्रा, शोभित, हितेन्द्र, विपिन शर्मा, विकास सक्सेना, शिवम, अननू, आशीष गंगवार और पुनीत।
कैनविज -11 :- आशीष महाजन कप्तान, सुशील, गौरव, पवन सक्सेना, अमित, फरहान, दिलप्रीत, कमलजीत, मुकेश पारस।

error: Content is protected !!