बरेली। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन और आयकर विभाग के बीच रविवार को एक मैत्री क्रिकेट मैच बरेली स्टेडियम मैदान पर आयोजित किया। इस मैच को बार ने विभाग को 27 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स एस.बी. सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।
विभाग की टीम ने टॉस जीतकर इनकम टैक्स बार की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद बार की टीम ने निर्धारित 20 आवरों में 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें सीए रोहन गर्ग ने 42, सीए मयंक गुप्ता ने 42, और गगन मेहरोत्रा ने 49 रनों का योगदान किया। इसके अलावा सीए विकास मेहरा, अंकित मेहरा ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इनकम टैक्स विभाग की टीम राकेश यादव के 60 रनों की पारी के सहारे निर्धारित ओवरों में केवल 147 रन ही बना सकी।
इससे पूर्व मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने गुब्बारे छोड़कर किया। टॉस भी ज्वाइन्ट कमिश्नर एस.बी. सिंह ने कराया। इस मैच के दौरान बीच में बच्चों और महिलाओं के लिए भी अन्य खेलों का आयोजन किया गया। अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। कमेन्ट्री रविन्द्र और सीए रमन बजाज ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता के.सी. सिंह ने की।
आयोजन में सीए राजन विद्यार्थी, सीए अखिल रस्तोगी, अमित टण्डन, मुकेश कुमार मिश्रा, मनी प्रजापति, सीए रविन्द्र अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विशाल गोयल, एडवोकेट आलोक शंखधार, विवेक शर्मा, पीके चौहान, संजीव चतुर्वेदी, सर्वजीत सिंह, राजीव वाजपेयी, अनुज राठौर आदि का रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…