आंवला (बरेली)। समाजवादी पार्टी के आंवला और बिथरी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों और महंगाई के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और नारेबाजी की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर यह धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ ज्ञान सिंह यादव, अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह यादव, डॉ जीराज सिंह यादव, डॉ वीर बहादुर सिंह, बीडी वर्मा, साजिद अली खान, अरविंद यादव आदि शामिल हुए। उनका कहना था कि खाद्य पदार्थों, गैस सिलेंडर, डीजल पेट्रोल, खाद्य तेल के बढते दामों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। गरीब तबके के लिए दाल-रोटी जुटाना भी कठिन हो गया है। उन्होंने कोराना काल में जीवनरक्षक उपकरणों की खरीद पर भी सवाल उठाए।
पूर्व चेयरमैन सैयद आबिद अली अपनी पत्नी साजिया और समर्थकों सहित बैलगाडी पर सवार होकर तहसील परिसर पहुंचे। वे वहां चल रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। उन्होंने एक अलग ज्ञापन उपजिलाधिकारी पारूल तरार को सौंपा और वापस चले गए। बाद में काफी देर के बाद प्रदर्शन कर रहे समाजवादियों ने संगठन के निर्देशानुसार अपना ज्ञापन पारूल तरार को सौंपा। इस घटनाक्रम के चलते समाजवादी पार्टी की आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई।
गौरतलब है कि सपा जिलाध्यक्ष व पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुछ समय पहले पूर्व चेयरमैन का एक आडियो वायरल हुआ था। तभी से समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी अनदेखी की जाने लगी है। हालांकि इस आडियो के सम्बन्ध में आबिद अली अपनी सफाई सभी के सामने रख चुके हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…