Categories: Bareilly News

जी20 प्रतिनिधियों ने किया IVRI कार्यशाला का भ्रमण, तकनीकि में दिखायी गहरी रुचि

बरेली @BareillyLive. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के बंगलूरू परिसर में ”वन हैल्थ“ अवसरों और चुनौतियों पर जी-20 तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आईवीआरआई द्वारा विकसित वैक्सीन, निदान, चिकित्सा और जैविकी सहित पशुधन स्वास्थ्य से संबंधित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया। जी20 के कई प्रतिनिधियों ने स्टॉल का दौरा और और आईवीआरआई (IVRI) प्रौद्योगिकियों में गहरी रुचि दिखायी।

भारतीय प्रतिनिधियों में कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू के कुलपति डॉ. बी.एन.त्रिपाठी, उपमहानिदेशक (पशु स्वास्थ्य), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) डॉ. जॉयकृष्ण जेना, सहायक निदेशक पशुपालन, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद डॉ. अशोक कुमार, एनआईएएनपी, बेंगलुरु के निदेशक डॉ. राघवेंद्र भट्ट, एनआईएचएसएडी, भोपाल के निदेशक डॉ. अनिकेत सान्याल, निदेशक, एनएमआरआई, हैदराबाद के निदेशक डॉ. एस.बी. बारबुद्धे, और आईएएच और वीबी बेंगलुरु के निदेशक डॉ. रवींद्र हेगड़े शामिल रहे।

जी20 के अन्य विदेशी प्रतिनिधियों में पशु पादप स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा, यूएसडीए के उप क्षेत्र निदेशक डॉ. ब्रांडेन नेटल्स, राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यालय के उप प्रशासक, पशु उत्पादन और संरक्षण, यूएसडीए, और ग्रेगरी स्मिथ, उप निदेशक, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन शामिल थे।

प्रदर्शित प्रौद्योगिकियों में लाइव एटुयेनेटेड बैफेलोपाक्स वैक्सीन, ब्रूसेल्ला एबोर्टस एस 19 पर वैक्सीन, लाइव एटुयेनेटेड सुयुक्त पीपीआर एवं गोटपाक्स वैक्सीन, भेड़ एवं बकरियों के लिए तथा सूकरों के लिए जापानी इंफैलाइटिस वैक्सीन का प्रदर्शन किया गया।

इसके अतिरिक्त कई प्रकार के डायग्नोस्टिक का भी प्रदर्शन किया गया जिनमें कुत्तों और बिल्लियों में सार्स-कोव-2 के लिए अप्रत्यक्ष एलिसा को ब्लॉक करना, मल्टीप्लेक्स पीसीआर परख के लिए प्रजातियों के स्तर के अंतर के लिए माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस कॉम्प्लेक्स, जापानी एन्सेफिलिस एलिसा किट, ईएसबीएल का तेजी से पता लगाने के लिए कलरमेट्रिक किट, रेबीज सी एलिसा किट, कॉक्सिलोसिस और रोटावायरस के लिए एंटीजन कैप्चर एलिसा, रोटावायरस के लिए रोटावायरस और त्रिचिनेला के लिए एलिसा शामिल हैं।

बायोलोजिकल में एर्बाटस बैंग रिंग टेस्ट एंटीजन, रोज बंगाल प्लेट टेस्ट एंटीजन, ब्रूसेल्ला एबॉर्टस सीरम एग्लूटिनेशन टेस्ट (एसएटी) एंटीजन, ट्यूबरकुलक्यूल पीपीडी, जानिन पीपीडी और ब्रूसेल्ला एबॉर्टस पॉजिटिव सीरम आदि शामिल हैं ।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

12 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago