Categories: Bareilly News

जी20 प्रतिनिधियों ने किया IVRI कार्यशाला का भ्रमण, तकनीकि में दिखायी गहरी रुचि

बरेली @BareillyLive. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के बंगलूरू परिसर में ”वन हैल्थ“ अवसरों और चुनौतियों पर जी-20 तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आईवीआरआई द्वारा विकसित वैक्सीन, निदान, चिकित्सा और जैविकी सहित पशुधन स्वास्थ्य से संबंधित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया। जी20 के कई प्रतिनिधियों ने स्टॉल का दौरा और और आईवीआरआई (IVRI) प्रौद्योगिकियों में गहरी रुचि दिखायी।

भारतीय प्रतिनिधियों में कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू के कुलपति डॉ. बी.एन.त्रिपाठी, उपमहानिदेशक (पशु स्वास्थ्य), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) डॉ. जॉयकृष्ण जेना, सहायक निदेशक पशुपालन, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद डॉ. अशोक कुमार, एनआईएएनपी, बेंगलुरु के निदेशक डॉ. राघवेंद्र भट्ट, एनआईएचएसएडी, भोपाल के निदेशक डॉ. अनिकेत सान्याल, निदेशक, एनएमआरआई, हैदराबाद के निदेशक डॉ. एस.बी. बारबुद्धे, और आईएएच और वीबी बेंगलुरु के निदेशक डॉ. रवींद्र हेगड़े शामिल रहे।

जी20 के अन्य विदेशी प्रतिनिधियों में पशु पादप स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा, यूएसडीए के उप क्षेत्र निदेशक डॉ. ब्रांडेन नेटल्स, राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यालय के उप प्रशासक, पशु उत्पादन और संरक्षण, यूएसडीए, और ग्रेगरी स्मिथ, उप निदेशक, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन शामिल थे।

प्रदर्शित प्रौद्योगिकियों में लाइव एटुयेनेटेड बैफेलोपाक्स वैक्सीन, ब्रूसेल्ला एबोर्टस एस 19 पर वैक्सीन, लाइव एटुयेनेटेड सुयुक्त पीपीआर एवं गोटपाक्स वैक्सीन, भेड़ एवं बकरियों के लिए तथा सूकरों के लिए जापानी इंफैलाइटिस वैक्सीन का प्रदर्शन किया गया।

इसके अतिरिक्त कई प्रकार के डायग्नोस्टिक का भी प्रदर्शन किया गया जिनमें कुत्तों और बिल्लियों में सार्स-कोव-2 के लिए अप्रत्यक्ष एलिसा को ब्लॉक करना, मल्टीप्लेक्स पीसीआर परख के लिए प्रजातियों के स्तर के अंतर के लिए माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस कॉम्प्लेक्स, जापानी एन्सेफिलिस एलिसा किट, ईएसबीएल का तेजी से पता लगाने के लिए कलरमेट्रिक किट, रेबीज सी एलिसा किट, कॉक्सिलोसिस और रोटावायरस के लिए एंटीजन कैप्चर एलिसा, रोटावायरस के लिए रोटावायरस और त्रिचिनेला के लिए एलिसा शामिल हैं।

बायोलोजिकल में एर्बाटस बैंग रिंग टेस्ट एंटीजन, रोज बंगाल प्लेट टेस्ट एंटीजन, ब्रूसेल्ला एबॉर्टस सीरम एग्लूटिनेशन टेस्ट (एसएटी) एंटीजन, ट्यूबरकुलक्यूल पीपीडी, जानिन पीपीडी और ब्रूसेल्ला एबॉर्टस पॉजिटिव सीरम आदि शामिल हैं ।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago