Bareillylive : गालों मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी स्थापना के चार वर्ष पूरे होने पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर गालों मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में गालों मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।

गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी अन्य सामाजिक सेवा कार्यों के अतिरिक्त शौकिया गायकों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन गीत संगीत के कार्यक्रम आयोजित करती है। यह कार्यक्रम गालों मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और प्रगति का प्रतीक है। गालो मुस्कुरालो की व्यापक स्वीकार्यता को देखते हुए अक्टूबर 2023 में इसको एक रजिस्टर्ड सोसाइटी का रूप दे दिया गया ताकि सिंगिंग के अलावा ये अन्य सामजिक कार्यों में अपना योगदान दे सके।

ज्ञात हो कि गालो मुस्कुरालो ऑनलाइन सिंगिंग क्लब की स्थापना आज से ठीक चार वर्ष पूर्व 21 अप्रैल 2021 को कोरोना महामारी के ऐसे दौर में हुई थी जब लोग डरे सहमे अपने घरों में बंद हो गए थे। ऐसे में यह सोचा गया कि क्यों न लोगों को लोगों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए उन्हें ऑनलाइन जोड़ा जाए और गाने गाकर मन को बहलाया जाए। इससे लोगो का अकेलापन भी दूर होगा और सिंगिंग इस म्यूज़िक थिरेपी से सभी की सेहत में निश्चित रूप से सुधार आएगा। इस कार्यक्रम की भावना कितनी शुद्ध और निस्वार्थ थी कि लोग धीरे धीरे इससे जुड़ते चले गए और गाना भी सीखना शुरू कर दिया।

उस वक़्त क्योकि सभी लोग घरों में थे इसलिए कार्यक्रम सप्ताह में तीन बार आयोजित किया जाता था। जन जीवन सामान्य होने पर कार्यक्रम सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार को इसका आयोजन किया जाने लगा।

अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने कहा कि गाना लगभग सभी को आता है, चाहे वह बॉलीवुड गाने हो, क्षेत्रीय भाषा के अथवा लोकगीत। लेकिन ज्यादातर लोग संकोच के कारण आत्मविश्वास न होने के कारण सबके सामने गाने से कतराते हैं। इसलिए ये ऑनलाइन सिंगिंग प्लेटफॉर्म उन लोगो को एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है और लोगो में फिर से गाने में आत्मविश्वास जगाता है। संस्था ने पिछले 4 वर्षों में 246 ऑनलाइन एवं 14 ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित करके कैरिओके गायन का व्यापक प्रचार प्रसार बरेली शहर में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में और विदेशों में भी में किया है। आज इस संस्था से लगभग 180 लोग जुड़ चुके हैं जो घर बैठे ज़ूम के माध्यम से संगीत का आनंद उठा रहे हैं।

सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि गालो मुस्कुरालो ज़ूम के माध्यम से लोगों को जोड़ने की एक अद्भुत कला है और लोग घर पर रहकर अपने अन्य कार्यों के साथ साथ गायन से जुड़े रहते हैं। अभी तक लगभग 180 से ज़्यादा लोग विभिन्न शहरों से प्रदेशो से इससे जुड़ चुके हैं प्रत्येक रविवार को 40-45 लोग इसमें शामिल होकर अपनी प्रस्तुति भी देते हैं। ऑनलाइन कार्यक्रम अभी तक 246 और लाइव (ऑफलाइन) कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।

विजय शर्मा ने कहा कि गालो मुस्कुरा लो प्रत्यक्ष रूप से गाने की ट्रेनिंग नहीं देता लेकिन एक माहौल एक कम्यूनिटी प्रदान करता है जिसमें लोग खुद अभ्यास करके अच्छे से अच्छा गाने की कोशिश करते हैं साथ ही गाने के ट्यूटोरियल और बेसिक लर्निंग के लिए अलग से अपने साथियों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराता है जिसको फॉलो करके सभी लोग हर दिन अपने गाने में सुधार ला सकते हैं।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ओबेराय, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा, विवेक सक्सेना, राजेश अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, बेबी शर्मा, कंचन शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, नागेश अग्रवाल, बिपिन मेहरा, उदय गोयल, विकास जौहरी, विपिनचन्द्र मिश्र, अजयराज शर्मा, रतन शंकर शर्मा, आरती अग्रवाल, पूनम शर्मा, किरण पाठक, माला शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!