बरेली@BareillyLive. बरेली के नवाबगंज क्षेत्र स्थित संघटक राजकीय महाविद्यालय भदपुरा में महात्मा गांधी और देश से सपूत लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के राष्ट्र के प्रति योगदान को स्मरण उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, देशभक्ति गीत सहित अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रुद्रमन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को उनके बताए मार्ग पर चलने का आवाह्न किया।
असिस्टेण्ट प्रोफेसर डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी के शान्ति के संदेश को आज दुनिया मानती है। साथ ही शास्त्री जी के योगदान को भारतवासी कभी भुला नहीं सकते। भारत मां के ये दोनों सपूत वंदनीय हैं।
डॉ. संतोष उपाध्याय ने उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। डॉ निर्भय शर्मा ने कहा कि यदि हम अहिंसा के मार्ग पर चलेंगे तभी विश्व में शान्ति स्थापित हो सकती है। इसके बाद छात्र विशाल गंगवार ने स्वच्छता कविता पाठ किया।
कार्यक्रम में डॉ. रितिका, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. बबिता, डॉ बालकराम, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ रमेश निषाद, डॉ वीरपाल, डॉ ओम प्रकाश, डॉ बृजेश सहित समस्त प्राध्यापक, कार्यालय सहायक सुधीर चौहान, सहित समस्त महाविद्यालय परिवार व छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रगति ने किया।