बरेली लाइव। शाहबाद स्थित श्री विभूतिनाथ मन्दिर पर 22वां वार्षिक गणेश महोत्सव 31 अगस्त से 05 सितंबर तक मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 05 सितंबर को हवन के बाद मटकी फोड एवं विशाल गणेश प्रतिमा की विसर्जन यात्रा निकाली जायेगी जिसमें शहर के अन्य विभिन्न पंडाल भी साथ में सम्मिलित रहेंगे। उन सभी पंडालों की प्रतिमा का विसर्जन उसी दिन संयुक्त रूप से किया जायेगा।

विसर्जन की शोभायात्रा में शाहबाद गणेश महोत्सव समिति के साथ-साथ कटरा के राजा की समिति, कचहरी नाथ के राजा की समिति, बानखाना के राजा की समिति, जाटवपुरा के राजा की समिति, मालीवाडा के राजा की समिति, वाल्मीकि मेला ग्राउण्ड समिति, शीरा मण्डी के राजा की समिति, गणेश महोत्सव की समिति व भारत माता मन्दिर के गणपति की प्रतिमा भी विसर्जन के लिए सम्मिलित रहेंगी।

श्री गणेश महोत्सव समिति के अरून कुमार वर्मा ने बताया कि विसर्जन की शोभायात्रा श्री विभूति नाथ मंदिर शाहबाद से प्रारम्भ होकर ब्रह्मपुरा बजरिया, ककड़ कुआं मन्दिर, अग्रसेन धर्मशाला, शीरा मण्डी, शिवाजी मार्ग, मनीहारन चौराहा, कुतुबखाना चौराहा, बड़ा बाजार, नीम की चढ़ाई. साहूकारा किला फाटक पर समाप्त होगी।

error: Content is protected !!