बरेली। जीआरएम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में 20वीं नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी में गंगाशील महाविद्यालय की गुलदाउदी को राजा-रानी का खि़ताब पाकर ओवरऑल चैम्पियनशिप जीत ली। बिशप कोनराड रनरअप रहा। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि भाजपा के संगठन एवं पर्यावरण मंत्री भवानी सिंह और बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम ने किया।
इससे पूर्व भाजपा मुख्यअतिथि दीप प्रज्ज्वलन कर व स्वर्गीय नमोनारायण अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया। इसके बाद संस्थागत स्तर पर सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर गंगशील महाविद्यालय को प्रदर्शनी का विजेता घोषित कर नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी चल वैजयंती प्रदान की गयी। गंगाशील महाविद्यालय की ओर से गंगाशील ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एन.के. गुप्ता ने ट्रॉफी प्राप्त की। द्वितीय स्थान पर रहे बिशप कॉनराड स्कूल कैंट को रनर्स अप पुरस्कार प्रदान किया गया।
व्यक्तिगत स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में डॉ अनुपम शर्मा, फादर हेरॉल्ड, डॉ पुनीत शर्मा व डॉ शशिबाला राठी को प्रथम पुरस्कार तथा हरीश भल्ला, विभा वैद्य, आशा मूर्ति, डॉ आर.के. शर्मा, व आदित्य मूर्ति को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जी.आर.एम स्कूल की कक्षा 4 के विद्यार्थी कार्तिक को प्रदर्शनी में प्रथम बार भाग लेने व उसकी सुंदर गुलदाउदी के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पर्यावरण मंत्री भवानी सिंह ने सभी का आह्वान किया कि प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ गौतम ने जीआरएम स्कूल के प्रकृति प्रेम की प्रशंसा की।
विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने सभी का आभार व्यक्त किया। स्कूल के मीडिया प्रभारी रजनीश त्रिवेदी ने बताया कि प्रदर्शनी के निर्णायकों डॉ. नीरू साहनी एवं पूजा अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। साथ ही जीआरएम विद्यालय के मालियों को भी पुरस्कृत किया गया।
आज के समारोह में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विधायक केसर सिंह गंगवार, गुलशन आनंद, श्रीगुलाबराय ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, प्रधानाचार्य आरएस रावत एवं पारुल अग्रवाल आदि अनेक संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। मंच संचालन रजनीश त्रिवेदी व राहुल मैसी ने किया। प्रदर्शनी के समन्वयक ममतेश माहेश्वरी एवं संजय सिंह रहे।