Bareillylive : गंगोत्री धाम के मुख्य रावल शिव प्रकाश का गुरुवार को बरेली पहुंचने पर स्वागत- अभिनंदन किया गया। वह गंगोत्री से जल कलश लेकर काठमांडू जाते समय कुछ देर के लिए यहां गांधीनगर में रुके थे। बरेली वासियों ने गंगोत्री जल कलश की आरती कर उसे प्रणाम भी किया। गंगोत्री धाम के मुख्य रावल धाम के कपाट बंद होने के बाद परंपरा के अनुसार गंगोत्री का जल चढाने के लिए काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर जाते हैं। इसी के अनुरूप वह इस बार भी गंगोत्री का जल कलश लेकर सड़क मार्ग से काठमांडू के लिए निकले हैं। इस यात्रा के दौरान वह गुरुवार 7 नवंबर 2024 को वह कुछ देर के लिए गांधीनगर में सुशील मित्तल के निवास पर रुके।
इस अवसर पर बीजेपी नेता अनिल कुमार एडवोकेट, मेयर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल, भाजपा नेता गुलशन आनंद, पार्षद शालिनी जौहरी, अमरेंद्र अरोरा कुक्की, फनसिटी के अनिल अग्रवाल, श्रीमती अमिता अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, विनोद पगरानी, डॉ विमल भारद्वाज, प्रो राजकुमार, प्रकाश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, विष्णु अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें निर्भय सक्सेना ने अपनी पुस्तक ‘कलम बरेली की 4’ भेंट की। कुछ देर विश्राम करने के बाद मुख्य रावल लखनऊ के लिए रवाना हो गए जहां वह रात्री विश्राम करेंगे। कल सुबह गोरखपुर होते हुए काठमाण्डु जाएंगे। शिव प्रकाश रावल ने बताया कि वे 11नवंबर को भगवान पशुपतिनाथ पर गंगोत्री का पवित्र जल अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के प्रयास से पूरे देश में धर्म पताका फहराई जा रही है। हिंदू समाज की एकता से देश में जनता में जागरूकता भी बढ़ी है।
साभार: निर्भय सक्सेना
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…