Bareilly News

संत समागम में बही ज्ञान की गंगोत्री, सुनकर भक्तगण हुए निहाल

बरेली। आनंद आश्रम में चल रहे संत सम्मेलन में तृतीय दिन आज सुबह के सत्र में हरिद्वार धाम से पधारे परम पूज्य स्वामी अक्षयानन्द जी महाराज ने परम पूज्य प्रातः स्मरणीय संत श्री पथिक जी महाराज के भजन ‘ओ आने वालों इतना समझ लो, इस जग से तुमको जाना पड़ेगा। यदि रह गई है कुछ वासनाएं, इस जग में तुमको आना पड़ेगा।’ के द्वारा कम शब्दों में पूरे जीवन का सार समझा दिया कि जो भी इस जग में आया है उसको एक न एक दिन जाना पड़ेगा जब तक जीवन है हमें आपको शुभ कर्म करना चाहिए और अपनी वासनाओं ( गाड़ी खरीद लें , बंगला बनवा लें बिजनेस बड़ा लें इत्यादि) का सर्वथा त्याग कर देना चाहिए।

बांदा से पधारे आचार्य यज्ञेष मिश्रा जी ने कहा, ‘उमा कहहूं मैं अनुभव अपना , नित हरि भजन जगत सब सपना।’ भगवान शंकर कह रहें हैं इस संसार को असत्य समझो इस संसार में भगवान का भजन ही सार है और ये संसार स्वपनवत है जैसे सपने का सुख जगाने में सुख नहीं होता और सपने का दुःख जागने पर दुःख नहीं होता, इसी प्रकार संसार पर सुख दुःख से ऊपर उठकर भगवान के चरणों में मन को लगाओ यही वेदों का सार है पुराणों का सार है और सभी कथाओं का तत्व है।

आनंद आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज ने कहा चाह से इस संसार में कुछ नहीं मिलता शिवाय भगवान के इसीलिए हमें और आपको केवल भगवान को चाहना चाहिए इन संसार के लोगों से या इस संसार से कुछ नहीं मिलना।

सायंकालीन सत्र में हरिद्वार धाम से पधारे परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कर्म उपासना ज्ञान कर्म के 80,000 मंत्र, उपासना के 16,000 मंत्र एवं ज्ञान के 108 मंत्रो का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि हमें सर्वप्रथम कर्म करना चाहिए तत्पश्चात उपासना करना चाहिए एवं अन्त में कर्म एवं उपासना के द्वारा आपको भक्ति और भक्ति से प्रभु की प्राप्ति हो जायेगी और प्रभु के द्वारा ज्ञान जिससे हमें इस संसार से मुक्ति मिल जायेगी। मंत्री नर सिंह मोदी ने बताया कल शरद पूर्णिमा पर दमा की दवा का वितरण किया जाएगा। आज पंकज अग्रवाल, अनुज अग्रवाल (बीमा घर), सर्वेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शकुंतला मोदी, सीए अखिल रस्तोगी उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago