BareillyLive : गणेश महोत्सव आयोजन प्रबन्ध समिति (रजि) राजेन्द्र नगर, बरेली द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर वीर छत्रपति शिवाजी चौक (शील चौराहा) राजेन्द्रनगर पर सात दिवसीय विशाल गणपति महोत्सव 2023 का विर्सजन यात्रा के साथ समापन हुआ। विर्सजन यात्रा का प्रारम्भ भगवान श्री गणेश जी के हवन पूजन के उपरान्त सुबह 10 बजे वरिष्ट भाजपा नेता अनिल कुमार एड0 के द्वारा झण्डी दिखाकर हुआ।

विसर्जन यात्रा में सबसे आगे रिक्खी सिंह गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं को बैण्ड उसके पीछे सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्राओं को बैण्ड इसके अलावा डोल और महिला कमेटी द्वारा भजन गाते हुये बीच में विभिन्न झाकियों भगवान श्री गणेश जी का सिंहासन के आगे बैण्ड बाजा व युवाओं द्वारा होली खेलते हुये चल रहे थे। गणपति बप्पा मोरया के नारे के साथ वातावरण गूंज रहा था। जगह जगह यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

विभिन्न स्थानों पर भम्रण करते हुए विर्सजन यात्रा में भगवान गणपति जी का सिंहासन कार्यक्रम स्थल पर लाया गया जहाँ भगवान श्री गणेश की आरती की गयी व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर युवाओं (गोविन्दा) ने दही-हाडी मटकी तोडकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

अन्त में सभी भक्तों ने राम गंगा में भगवान गणेश जी की प्रतिमा खुशी खुशी अश्रुपूर्ण नयनों से विर्सजित कर विदाई दी। विसर्जन यात्रा में मुख्य रूप से कमेटी के संयोजक – अध्यक्ष अभय भटनागर, अनमोल सक्सेना, गर्वित भटनागर, वंश सक्सेना, लक्ष्य भटनागर, राजवीर, आकाश, रोहित सिंह, नरेन्द्र पाल, श्रीमती शान्ता भटनागर, मीना भटनागर, शान्ति विष्ट, सुर्दशन विष्ट, आदि लोगो ने पूर्ण सहयोग दिया।

error: Content is protected !!