बरेली। गणपति गजानन की शोभायात्रा गुरुवार को शहर में पूरी भव्यता से निकाली गयी। शहर में जगह-जगह गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजे और उनके भक्तों ने गुलाल उड़ाकर और फूल बरसा कर बप्पा का स्वागत किया। गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस तू जल्दी आ… का उद्घोष करती यह यात्रा रामगंगा पहुंची। वहां हर्षोल्लास के साथ श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। भक्तों ने विघ्न विनाशक से समाज के दुःख दूर कर कष्टों के हरण की प्रार्थना की।
बिहारीपुर खत्रियान में श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर में गणेश महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। मंदिर में पूजन के बाद शोभायात्रा निकाली गई। श्रीगणेश की मूर्ति सबसे आगे चल रही थी और लोग फूल बरसा रहे थे। रास्ते में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में दो घुड़सवार और चंदौसी का बैंड लोगों के आकर्षण का खास केंद्र रहा। शोभायात्रा ने आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। जयकारा लगाते हुए लोग रामगंगा पहुंचे जहां मूर्ति का विधिविधान से विसर्जन किया गया। इस मौके पर विकास मेहरोत्रा, अमित अरोड़ा, विवेक, मुनीष, अनिल शर्मा, नीरज टंडन आदि शामिल रहे।
संजयनगर स्थित पीपलेश्वर नाथ शिव मंदिर में चल रहे गणेश चतुर्थी उत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। मंदिर से निकली शोभायात्रा रामगंगा पहुंची और मूर्ति का विसर्जन संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रमोद रघुवंशी, सुनील, कपिल, रमेश, विशाल आदि शामिल रहे। कन्हैया टोला में श्री वैदिक रस्तोगी धर्मशाला में श्रीगणेश का पूजन हुआ। भक्तगण मूर्ति लेकर नाचते-झूमते रामगंगा पहुंचे और विसर्जन किया।
जिला ब्राह्मण सभा ने बिहारीपुर स्थित श्री रघुनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली और गणपति की मूर्ति का रामगंगा में विसर्जन किया। किला छावनी में धार्मिक उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित गणेश महोत्सव का समापन शोभायात्रा और विसर्जन के साथ हुआ।