बरेली। जिला अस्पताल के वार्डो से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट जिला अस्पताल की पश्चिमी कालोनी में कूडेदान के पास डाला जा रहा है। उस कचरे में ग्लूकोज़ की प्लास्टिक की बोतलें ,आई0वी सेट, सिरिंज, इजेंक्शन आदि शामिल हैं।
सफाई कर्मी ठेले में भरकर यह मेडिकल वेस्ट लाते हैं और मैदान मे डाल जाते हैं। सफाई कर्मियों की इस हरकत से क्षेत्र में संका्रमक रोगों का खतरा बढ़ गया है। शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए कचरा खुले में डाला जा रहा है। बता दें कि शासन के आदेशानुसार मेडिकल वेस्ट का निस्तारण इसके प्लांट में कराना चाहिए। खुले में मेडिकल वेस्ट नहीं डालना चाहिए।
हालांकि जिला अस्पताल प्रशासन ने प्रत्येक वार्ड में तीन रंग के अलग-अलग कूडे़दान रखवाये हैं। कुछ वार्डों का कचरा इनमें पड़ता भी और कार्यदायी संस्था वहां से उसे उठाकर ले भी जाती है लेकिन कई वार्डों का कचरा खुले में डाला जा रहा है।
वहीं महिला अस्पताल की पैथोलाजी लैब के सामने लगा कूड़े-कचरे का ढेर संक्रामक रोगों को दावत दे रहा है। इन क्षेत्र में रहने वाले कर्मचारियों को आते-जाते दुर्गन्ध का समना करना पडता है।
जिला अस्पताल के एडीएसआईसी डॉ. के.एस.गुप्ता का कहना है कि खुले मे बायो मेडिकल वेस्ट फेकना अपराध है। मामले की जांच करुंगा और जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कार्रवाई की जायगी। वार्ड में कूडेदान रखे हैं, कचरा उसमें डालना चाहिए।