बरेली : सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक पाकर देश में पहला स्थान पाने वाली छात्रा गार्गी पटेल को उसके विद्यालय एसआर इंटरनेशनल स्कूल में सम्मानित कर एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। स्कूल की एमडी रूमा गोयल तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उनके पति कर्नल प्रशांत कुकरेती एवं स्कूल की चेयरपर्सन रेनू गोयल ने चेक प्रदान किया। इस अवसर पर गार्गी के माता-पिता और दादाजी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
सम्मन समारोह में र्बैंडबाजों की धुन पर सभी बच्चे झूम उठे तो शिक्षक भी पीछे नहीं रहे। सभी जमकर झूमे। स्कूल के डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा और प्रिंसिपल अमित आर चौहान ने सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
स्विटरजरलैंड जायेंगे गार्गी के सात शिक्षक
गौरतलब है कि रूमा गोयल ने गार्गी को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करने के साथ ही गार्गी के सभी सात शिक्षकों को 10-10 हजार रुपये की वेतन वृद्धि इसी जुलाई से देने की घोषणा की थी। इन सभी को अनलिमिटेड शॉपिंग कराने के अलावा स्विट्जरलैंड की यात्रा भी कराई जायेगी। इस यात्रा का पूरा खर्च स्कूल प्रबंधन उठाएगा।