Bareilly के कई इलाकों में सुबह से गैस की सप्लाई बंद, चूल्हे न जलने से लोग परेशान

BareillyLive : गुरुवार की सुबह से शहर के कई इलाकों में अचानक से पाइप लाइन से गैस की सप्लाई बंद हो गई। घरों में लोगों के चूल्हे न जलने से रसोई ठप हो गई। लोगों को बगैर नाश्ता किए ऑफिस जाना पड़ा। उपभोक्ताओं ने सीयूजीएल (CUGL) के अफसरों को कई बार फोन किया, लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाए।

शहर के राजेंद्र नगर, सुरेश शर्मा नगर, पीलीभीत बाईपास, सौ फुटा रोड, राजेंद्र नगर, जनकपुरी, एकता नगर, गुलमोहर पार्क, आईवीआरआई रोड, समेत कई कॉलोनियों में पाइप लाइन से आने वाली गैस की सप्लाई बंद हो गई। लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर गैस सप्लाई के बारे में पूछताछ की। पता लगा कि कई कॉलोनियों में गैस की सप्लाई नहीं आ रही है। इसके बाद सीयूजीएल के ऑफिस में फोन किया गया लेकिन किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।

सुबह से गैस की सप्लाई बंद होने की वजह से 10 बजे ऑफिस जाने वाले लोग बगैर लंच बॉक्स के निकल गए। बच्चों का जैसे-तैसे स्कूल जाने का नाश्ता तैयार हो पाया। लोगों को दोपहर के खाने की बाहर से व्यवस्था करनी पड़ रही है। ऑफिस जाने वाले लोग बगैर खाना खाये ही निकल गए। ऐसा पहली बार हुआ जब शहर में कई जगह गैस सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित रही है। जिन लोगों के घर की रसोई में सीयूजीएल का कनेक्शन था उनके घरों में ऐसा पहली बार हो रहा है। होलिका दहन के दौरान जरूर कुछ समय के लिए सप्लाई को रोक दिया जाता था या फिर कहीं पर पाइपलाइन व्यवस्था खराब होने पर इसे बंद कर दिया जाता था लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।

error: Content is protected !!