Bareilly News

सामान्य निर्वाचन-2022 निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से हो सम्पन्न : मंडलायुक्त

BareillyLive : मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में आज नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों की गहन समीक्षा बैठक की। ● नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के वार्डों आरक्षण की व्यवस्था का जायजा लिया । ● आवश्यकता अनुसार नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति तत्काल कर ली जाए- आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा ● मतदाता सूची की खामियों को समय रहते दूर कर लिया जाये।● निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का कार्य एवं उनका प्रशिक्षण समय से पूरा हो जाये। 1183 पोलिंग पार्टी के लिए लगभग 8000 कर्मियों की ड्यूटी लगेगी।● समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि मॉडल कोड ऑफ कन्डेक्ट का कड़ाई से अनुपालन हो।● संबंधित उप जिला धिकारी तथा सी0ओ0 द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्रों का भ्रमण 17.12.2022 तक सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदान केन्द्र, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप हों एवं संवेदनशील स्थानों पर मतदान केन्द्र न बनाये जायें। स्थलीय निरीक्षण कर संवेदनशीलता का आकलन, नये स्तर से सेक्टर और जोन चिन्हित करें अगले एक सप्ताह में।● सम्भागीय परिवहन अधिकारी, स्थानीय निकाय चुनाव में नियमानुसार परिवहन व्यवस्था पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।● कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है, जिससे कोई विषम स्थिति उत्पन्न न होने पाए। इसके लिए एसडीएम-CO उत्तरदायी होंगे। ● सभी RO गण नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के बी0एल0ओ0 की अध्यावधिक सूची तैयार कराना सुनिश्चित करें। ● रिक्त नगरीय निकायों को निर्वाचन के दृष्टिगत चार्ज दिये जाने संबंधित प्रस्ताव शासन को तत्काल प्रेषित किया जाए।● निकायों के आरक्षण/चुनाव से संबंधित शिकायतों का सम्यक एवं समयबद्ध निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए।● निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में मा0 न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित हो।● एसएसपी यह सुनिश्चित करें कि सेक्टर – जोन पर पुलिस बल की तैनातीसंवेदनशीलता के अनुसार पुनः परीक्षण करवाना पुलिस-मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम बनवा के एक सप्ताह में करवायें। बैठक मे जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) श्रीमती ऋतु पुनिया, नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0) श्री संतोष बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस अधीक्षक (यातायात), समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारी (पुलिस), नगर आयुक्त (तृतीय) सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago