Bareilly News

घोटाले का जिन्न बाहर, फ़िर जांच की जद में आया तीन सौ बेड कोविड अस्पताल

BareillyLive : तीन सौ बेड अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तौर पर मरीजों को सेवाएं देनी थीं लेकिन वह शुरू हुआ बाद में, घोटालों की बीमारी उसे पहले ही लग गई। कई घोटालों की पहले जांच हो चुकी है, अब उसकी बिल्डिंग बनने के बाद अब तक खरीदे गए उपकरणों और दूसरे सामान की जांच होगी। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के आदेश पर अपर निदेशक डॉ. ए के चौधरी ने उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की है। इसमें चार सदस्यों को नामित किया गया है। बता दें कि करोड़ों की कीमत चुकाकर की गई उपकरणों और सामान की खरीद में बड़े गोलमाल की आशंका जताई जा रही है। कमिश्नर के आदेश के मुताबिक बिल्डिंग बनने के बाद से अब तक खरीदे गए सामान का स्टॉक बुक से मिलान किया जाएगा और उसमें किसी गड़बड़ी पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। लिहाजा उन अधिकारियों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं जिनके कार्यकाल में अस्पताल की भव्य इमारत बनकर तैयार हुई थी। कमिश्नर के आदेश पर शुरू हुई इस जांच की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. एके चौधरी ने उच्चस्तरीय जांच कमेटी में संयुक्त निदेशक डॉ. तेजपाल, बदायूं के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्टोर डॉ. मो तहसीन, मानसिक चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट पीपी सिंह और पावर कॉरपोरेशन के सहायक अभियंता संदीप सक्सेना को शामिल किया है। इस जांच टीम को सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को अपर निदेशक चिकित्सा की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया। इसके मुताबिक तीन सौ बेड अस्पताल के भवन का निर्माण होने से अब तक खरीदी गई सामग्री और उपकरणों का स्टॉक बुक से मिलान करने के साथ भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

तीन साल पहले जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तो तीन सौ बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया था। यहां भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए शासन की ओर से बड़ी संख्या में उपकरण भी दिए गए। कोविड की पहली लहर के बाद यहां आया सामान गायब होने लगा। मामला अधिकारियों की जानकारी में आया लेकिन वे लगातार इसे अनदेखा करते रहे। अस्पताल के कोरोना फ्लू कार्नर से 150 कुर्सियां गायब हो गईं, इसके साथ वार्डों में लगे 20 पंखे भी गायब हो गए। ये सारा सामान कहां गया, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। कोविड की पहली लहर के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यालयों में बड़ी संख्या में एसी भी लगाए गए थे लेकिन कई कार्यालय के एसी तक गायब हो गए हैं। जिम्मेदारों के पास इसका भी कोई जवाब नहीं है। सिर्फ रिकॉर्ड ही इस बात की पुष्टि कर रहा है कि अस्पताल में एसी लगाए गए थे। तीन सौ बेड अस्पताल को 8 मार्च 2013 में स्वीकृति मिली थी। उस समय इसके लिए 43.06 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन इसके बाद इसका एस्टीमेट रिवाइज कर लागत बढ़ाई जाती रही। नौ साल में बनकर तैयार हुए इस अस्पताल के निर्माण में अंतत: 68.88 करोड़ रुपये की लागत आई। करोड़ों रुपये के उपकरण इस अस्पताल के लिए खरीदे गए थे। जिस तरह अब जांच बैठाई गई है, उससे लग रहा है कि बड़े स्तर पर यहां घपला किया गया। जांच अभी शुरू भी नहीं हुई कि अधिकारियों में खलबली का माहौल दिखने लगा है। माना जा रहा है कि यह जांच कई अधिकारियों पर भारी पड़ सकती है।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago