samuhik vivah sammelanबरेली। अखिल भारतीय पटवा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन यहां एक बारात घर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, बीए, बीएससी व एमएससी, एमए के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में 45 युवक युवतियों ने पंजीकरण कराया व सात युवक युवतियों ने सात जन्मो तक साथ निभाने के लिए सहमति व्यक्त की।

मुख्य अतिथि शहर विधायक डा.अरूण कुमार एवं कांग्रेसी नेता डा.चारू मेहरोत्रा ने भी पहुचकर वर वधुओं व बच्चों का आर्शीवाद दिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष जितेन्द्र रस्तोगी व सतीश रोहतगी ने सम्मेलन में भाग लेने वालो का सम्मान किया। उन्होंने समाज को ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। कहा- उच्च आदर्शो पर चलकर समाज को उन्नतशील दशा में ले जाने के लिए प्रयास करने के लिए हम और हमारे समाज के प्रतिनिधियों को आगे आकर काम करना होगा।

कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और 19 युवतियों व 26 युवकों ने पंजीकरण कराया। अन्य राज्यों से आये अतिथियों ने सभी युवक युवतियों व नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया। समारोह में विनय बाबू, अर्जुन सिंह, रामप्रकाश, विजय कुमार, अजय कुमार शाहजहांपुर, मुन्नी पटवा, स्वंत्रत पटवा पीलीभीत, विमल पटवा शेरगढ़, रामेश्वर दयाल पटवा नवावगंज आदि का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!