BareillyLive. कोरोना वायरस से जंग में पूरा देश लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड रहा है वो है ज़रूरत के सामान को पाना। लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। साथ ही होम डिलीवरी हर जगह हो पाना फिलहाल संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बरेली शहर के सुमित प्रजपति ने इसका एक समाधान निकालते हुए लोगों को उनकी जरूरत का सामान उनके घर पर ही मुहैया कराने के लिए एक वेबसाइट www.lockdownsewa.in बनायी है।
‘Lockdown Sewa’ ये एक ऐसी वेबसाइट है जो रिटेलर्स और ग्राहक दोनों को अपने प्लेटफार्म पर इनवाईट करती है। इसमें आपको एक आप्शन दिया जाता है जिस पर अपनी हर ज़रूरत के सामान की लिस्ट को दे सकते हैं। साथ ही अपने शहर के रिटेलर्स की लिस्ट में ये भी चुन सकते हैं कि वो सामान आपको किस दुकान से चाहिए। दवाइयों के सम्बन्ध में अगर आप दवा का नाम डॉक्टर के लिखे पर्चे पर नहीं पढ़ पा रहे हैं तो आप उसका फोटो खींच कर अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक समय और तारिख बताई जायेगी जिससे आपको अपने सामान के डिलीवरी का पता लग जाए।
SD Web Solution के सुमित प्रजापति ने वेबसाइट के बारे में उन्होंने अपने ही एक किस्से का ज़िक्र किया और कहा कि जब उन्होंने लोगों को दवा और राशन के लिए परेशान होते देखा तो उन्हें लगा कि उन्हें उनकी मदद करनी चाहिए, लेकिन वो खुद लॉकडाउन के नियमों को कैसे तोड़ते ?तभी सोचा कि क्यूँ न एक ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जिसके ज़रिये कोई भी अपने शहर के किसी भी दुकान को घर बैठे आर्डर दे सके। Shopkeeper उन्हें घर बैठे सामान दे जाएँ। इसके बाद सुमित ने इस ‘Lockdown seva’ वेबसाइट को बनाया और राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…