बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में वर्ष 1971 में कक्षा 6 में यानी 50 वर्ष पहले पढ़ने वाले छात्र जब एक साथ एक होटल के सभागार में मिले तो वह लम्हा यादगार हो गया। सभी लोग एक-दूसरे से बड़ी ही गर्मजोशी से मिले और इस मधुर मिलन के अवसर पर अपने-अपने संस्मरण सुनाए।

जीआईसी ओल्ड बॉयज़ 1971 एसोसिएशन के इस कार्यक्रम में उस समय पढ़ने वाले छात्रों में वर्तमान में बरेली कालेज के प्राचार्य अनुराग मोहन भी शामिल हुए। उन्होंने उस समय के गुरुओं की प्रशंसा करते हुए रोचक संस्मरण साझा किए। पूरे कार्यक्रम को एक धागे में बड़ी सुंदरता से पिरोने का काम विजय चौहान ने किया। उन्होंने और अनूप जायसवाल ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत करके खूब वाहवाही बटोरी। रचना सक्सेना, कल्पना सक्सेना, अनिल मलिक, नरेश भाटिया ने भी गीत प्रस्तुत किये। परिवार सहित आये सभी लोगों को हार और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

सभी का आभार व्यक्त करते हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि सभी को जोड़ने का काम बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में उदय गोयल, शरद बॉस, राजतिलक, संजय टंडन, अनूप मेहरा, प्रवीन सक्सेना, पायल सक्सेना, अश्विनी आनंद, संतोख सिंह, आदर्श जौहरी, संजीव सक्सेना, ललित शर्मा,विनीत मेहरोत्रा,अमित गुप्ता, अजय पाठक सहित कई लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!