बरेली। कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाले के हाथ बहुत लम्बे होते हैं। कुदरत जब किसी को अपनी नेमत से नवाजती है तो सिर्फ चमत्कार ही नाम दिया जा सकता है। बरेली के सीबीगंज में एक वाकया हुआ कि जिसने सुना बस मुंह से यही निकला …हे भगवान!
हुआ यूं कि सीबीगंज में एक मां एक प्रीमेच्योर बेटी को जन्म दिया। बच्ची ने आंख खोलने से पहले ही प्राण त्याग दिये। दूसरी ओर, एक मां ऐसी भी चर्चा में आयी… जिसने अपनी जिंदा बच्ची को ही गड्ढे में दफन कर दिया। लेकिन उसकी जिन्दगी थी… ईश्वर ने जनक बनाकर मृत बच्ची के बाप को वहां भेज दिया।
सीबीगंज की वेस्टर्न कॉलोनी निवासी हितेश कुमार सिरोही की पत्नी वैशाली महिला दारोगा हैं। प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें बुधवार कोएक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को उन्होंने सात माह की एक प्रीमेच्योर बच्ची को जन्म दिया, कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। हितेश शाम को उसे दफनाने लिए श्मशान पहुंचे। नवजात बच्ची अंतिम संस्कार के इसके लिए गड्ढा खोदा गया। करीब तीन फीट बाद अचानक मजदूर का फावड़ा किसी वस्तु से टकराया।
मजदूर ने हाथ रोका, मिट्टी निकाल कर देखा वह एक मटका था। मटका निकालकर देखा कि अंदर बच्ची है। वह जीवित थी। तेज-तेज सांसें चल रही थीं। देखते ही हितेश व अन्य लोग अचंभित रह गए। उन्होंने अपनी मृत बच्ची को वहीं दफनाया और मटके में मिली बच्ची को गोद में उठाकर कलेजे से लगा लिया। वह रो रही थी इसलिए दूध का इंतजाम किया गया। रुई से दूध पिलाया। तुरन्त ही डायल 100 पुलिस को बुला लिया। पुलिस कर्मी उस बच्ची को लेकर जिला अस्तपाल पहुंचे और भर्ती करा दिया। हितेश ने बताया कि बच्ची किसकी है और कौन उसे दफना कर गया है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। फिलहाल, उसकी जिंदगी बच गई है।
त्रेतायुग में राजा जनक को खेत में हल चलाते वक्त मटके में सीता जी मिली थीं। अब कलयुग में जमीन में दफन मटके में सीबीगंज को एक नवजात जिंदा मिली। स्थानीय एवं अस्पताल के लोगों ने इस बच्ची को सीता नाम दिया है। इसे कौन दफनाकर गया, किसकी ह?ै यह तो नहीं पता लेकिन हितेश जरूर इस ‘सीता’ के लिए जनक बन गये। ं
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…