bareilly news

बरेली। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। बाद में ट्रेन को बरेली जंक्शन पर रोककर परिवार के लोगों के दूसरी ट्रेन से मिलक की ओर रवाना किया गया। सिविल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार को सुपुर्द कर दिया।

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों को अपने शहर और गांव लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार की रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। दिल्ली से देवरिया सदर जा रही ट्रेन में सवार अजीजुल निशां उसकी बेटी शबरीन परबीन और ममेरे भाई अहसान, मेहराज सफर कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही धमोरा के पास पहुंची तभी युवती अचानक ट्रेन से नीचे आ गिरी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

रामपुर आरपीएफ ने हादसे की सूचना बरेली जंक्शन आरपीएफ को देकर बताया कि ट्रेन से गिरकर एक युवती की मौत हुई है उसका परिवार ट्रेन में सवार है। आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी उसके बाद ट्रेन को रात में जंक्शन पर रोककर उसके परिवार को उतारा। आरपीएफ ने लखनऊ की ओर से आ रही ट्रेन को रोककर परिवार को उसमें बैठाने के बाद मिलक के लिए रवाना किया।

रामपुर में युवती का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिशौदिय ने बताया कि हादसा धमोरा के पास हुआ था परिवार को जंक्शन पर उतारकर मिलक के लिए रवाना कर दिया।

By vandna

error: Content is protected !!