आंवला (बरेली) @BareillyLive. बरेली की आंवला तहसील क्षेत्र के सिरौली के व्योधन खुर्द गांव में बुधवार सुबह उस समय गहमागहमी फैल गयी जब प्रेम प्रसंग में एक युवक घर की छत पर तमंचा लेकर चढ़ गया। वहां चीख-चीखकर प्रेमिका पर जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाकर स्वयं को गोली मारने की बात कहने लगा।
गांव का संदीप सागर अपने हाथ में 315 बोर का तमंचा लेकर अपने घर की छत पर चढ़ गया। कनपटी पर तमंचा लगाकर आत्महत्या करने की बात कहने लगा। बताया जाता है कि संदीप का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ माह पूर्व दोनों कहीं चले गए थे। युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया था।
जमानत पर छूटने के बाद युवक अपने गांव आ गया था। मुकदमे से त्रस्त होकर घर वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया। इसी से परेशान संदीप सागर बुधवार को अपने हाथ में 315 बोर का तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और चीखने चिल्लाने लगा। ग्रामीणों की सूचना पर सिरौली थानाध्यक्ष रामरतन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और युवक को समझने का प्रयास करने लगे।
संदीप नहीं माना तो पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह उसे चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद समझाया और सकुशल छत से नीचे उतारने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने युवक को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद युवक ने अपनी सारी प्रेम कहानी रो-रोकर पुलिस को बताई और बोला कि साहब इस लड़की ने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है। अब मैं जीना नहीं चाहता हूं, आत्महत्या करने के लिए मैं तमंचा लेकर छत पर चढ़ा था।
पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने बताया कि एक युवक एक युवती पर आरोप लगाकर आत्महत्या करने के इरादे से छत पर चढ़ गया था, उसे समझाकर सकुशल उतार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।