BareillyLive: जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं बहेड़ी तहसील प्रभारी दिनेश दद्दा एडवोकेट ने आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए संभावित प्रत्याशियों के विषय में जानकारी लेने एवं उनका आकलन करने के लिए आज बहेड़ी ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचकर, बहेड़ी विधानसभा के नेताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया और संभावित नगर पालिका परिषद बहेड़ी, न्याय पंचायत फरीदपुर और न्याय पंचायत रिछा के संभावित प्रत्याशियों से भेंट की और उनके आवेदन पत्र प्राप्त किए। कार्यालय पर उपस्थित जनों से अपील करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं तहसील प्रभारी दिनेश दद्दा एडवोकेट ने आगामी 10 दिसंबर को बरेली से शुरू होने वाली प्रांतीय यात्रा के विषय में भी जानकारी दी और सभी से आव्हान किया कि वह इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेI उन्होंने बताया कि कांग्रेस की इस यात्रा में प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित जी के नेतृत्व में तमाम प्रांतीय नेतागण एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद साहब पधार रहे हैं I अंत में हिमाचल प्रदेश में स्पष्ट बहुमत मिलने पर खुशी का इजहार किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया I इस अवसर पर जिला महासचिव सुखविंदर सिंह, नगर अध्यक्ष अयाज खान, जिला सचिव दिलीप गंगवार, जिला सचिव श्रीमती उरूज फातमा, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गंगवार एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अकील अहमद राय, इमरान खां, मोहम्मद आमिर, शदाब अंसारी, नईम अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!