Bareilly News

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सभी विभागों में बालिका दिवस सप्ताह समारोह प्रारंभ

BareillyLive : बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और समानता का भाव जगाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह समारोह प्रारंभ किया गया है, जिसके क्रम में आज जनपद बरेली में 18 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट से किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बेटियों को समाज में महत्वपूर्ण भूमिका को सराहना करते हुए संदेश दिया गया है कि “बेटी है तो कल है”, इस संदेश के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटियां समाज की अमूल्य धरोहर है बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समाज की हिस्सेदारी बहुत आवश्यक है। इसके साथ ही बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

एडीएम सिटी डॉक्टर आर .डी. पांडे द्वारा “बेटियां देश का भविष्य है” लिखकर समाज में बेटियों की महती भूमिका को प्रदर्शित किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता द्वारा संदेश दिया गया कि “बेटी वसुंधरा का भविष्य है”। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा हस्ताक्षर अभियान में अपील की गयी कि “बेटियों की सुरक्षा एवं सम्मान करें, यही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य” होगा। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया गया एवं बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया गया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कैलेंडर भी वितरित किए गए।

हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत कमिश्नरी में अपर आयुक्त अरुण कुमार द्वारा कमिश्नरी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत शपथ कराई गई और वहां पर उपस्थित स्टाफ को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना की महती भूमिका बारे में अवगत कराया गया। इस हस्ताक्षर अभियान में उपायुक्त खाद्य एवं रसद श्रीमती राजन गोयल एवं उप निदेशक महिला कल्याण विभाग नीता अहिरवार तथा कमिश्नरी के स्टाफ अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली। उप निदेशक महिला कल्याण विभाग द्वारा अपर आयुक्त अरुण कुमार एवं उपायुक्त खाद्य राजन गोयल एवं अन्य स्टाफ को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कैलेंडर प्रदान किए गए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटियों के सुरक्षा एवं निर्भीक होकर रहने का संदेश देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर करके बेटियों के नाम संदेश दिया गया, इसके साथ ही कार्यालय के समस्त अधिकारी और पुलिस स्टाफ के द्वारा बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया गया और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया साथ ही बेटियों को बचाने और उनके सम्मान सुरक्षा की शपथ एसएसपी द्वारा कराई गई।

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश जी द्वारा हस्ताक्षर अभियान में अपना संदेश दिया गया और विकास भवन में समस्त कर्मचारी अधिकारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में बेटियों को शिक्षा और उनके अधिकारों के बेहतरी हेतु जागरूक करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली गई। आम जनमानस की भागीदारी के लिए गांधी उद्यान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के हस्ताक्षर अभियान के लिए बैनर लगाया गया जिसमें वहां पर उपस्थित लोगों ने इस हस्ताक्षर अभियान में अपनी भूमिका निभाई वहाँ बेटियों के नाम संदेश व हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का सपोर्ट किया गया। समस्त ब्लॉकों में भी बाल विकास परियोजना अधिकारियों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिससे कि गांव तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार प्रसार करते हुए महिलाओं एवं बेटियों की जन सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि समाज में बेटियों की लैंगिक अनुपात को बेहतर बनाने के लिए और उनके शिक्षा सुरक्षा एवं उनके अधिकारों को जानकारी देने के लिए निरंतर विभिन्न गतिविधियां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव, बेटियों का सम्मान, गांव में महिला सभा द्वारा एवं विभिन्न महिलाओं के मुद्दों पर पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग, खेलकूद प्रतियोगिता, गर्भ में बेटियों को ना मारे, कन्या भ्रूण हत्या का विरोध, पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं एमटीपी एक्ट के बारे में जागरूकता कार्यक्रम, बाल विवाह कानूनी अपराध, इसको रोकने के लिए टॉक शो, जागरूकता के लिए स्लोगन एवं स्टीकर चिपकाने का अभियान आदि कार्यक्रम किए जाएंगे और 24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके साथ ही अन्य गतिविधियां भी आयोजित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा अवगत कराया गया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई आदि के माध्यम से निरंतर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

8 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

8 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

10 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

10 hours ago