Bareillylive : अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उमेश पटेल गुरुवार को बरेली पहुंचे। उनके आगमन पर कुर्मी क्षत्रिय सभा के पदाधिकारियों ने ब्रह्मपुरा छात्रावास पर भव्य एवं दिव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार ने की। इस मौक़े पर उमेश पटेल ने कहा कि कुर्मी समाज के उत्थान के लिए सभी लोग अन्य उपनामों के स्थान पर जातिय जनगणना में स्वयं को कुर्मी दर्ज कराएँ। उन्होंने एकता को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को तालीम देना बेहद जरूरी है, ताकि वे भविष्य में बुलंदियों को छू सकें। उन्होंने यह भी बताया कि कुर्मी समाज के लोग आज राजनीति से लेकर प्रशासनिक सेवाओं जैसे आईएएस, आईपीएस और पीसीएस तक अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने समाज के युवाओं को प्रेरित करते हुए शिक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया और कहा कि संगठित होकर ही समाज तरक्की कर सकता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कुर्मी क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, महामंत्री/व्यवस्थापक आर.सी.लाल, महामंत्री रामऔतार सिंह गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, डॉ. राजेन्द्र कुमार गंगवार अध्यक्ष जय शिवाजी जय सरदार, हरीश गंगवार मंडल प्रभारी अखिल भारतीय कुर्मी महासभा, कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार, सदस्य अरविंद पटेल, सदस्य डॉ. उग्रसेन गंगवार, सदस्य भद्र पाल गंगवार, सदस्य वीरेश कुमार गंगवार, सदस्य तेजपाल गंगवार, सदस्य अमित गंगवार, सदस्य कृष्ण पाल सिंह, सदस्य युधिष्ठिर प्रसाद गंगवार, सदस्य खेमेन्द्र गंगवार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।