जीएम रेलवे ने किया निरीक्षण, बोले- क्रॉसिंग्स पर बनेंगे बायो टॉयलेट

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल आज बरेली में थे। यहां उन्होंने इज्जतनगर रेलवे मण्डल के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान ट्रेन संचालन को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया भी। कहा कि ट्रेनों के संचालन में कोई शॉर्टकट न अपनायें। लापरवाही पर सजा मिलेगी। ऐसा न हो इसके लिए खुद में सुधार कर लो।

महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल गोरखपुर का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार निरीक्षण को इज्जतनगर आये। यहां उन्होंने इज्जतनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, फूड स्टॉलों का मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा-ट्रेनों के संचालन में संरक्षा सर्वोपरि है। ट्रेन संचालन पूरी सतर्कता से होना चाहिए। रेल कर्मचारियों से अपील की-ऐसी प्रणाली विकसित करें, जो निर्धारित समय अवधि के भीतर अनुरक्षण कार्य पूर्ण हो। उन्होंने इज्जतनगर मंडल के अच्छे कार्यों की प्रशंसा भी की।

रेलवे क्रॉसिंग्स पर बनेंगे बायो टॉयलेट-स्वच्छता बढ़ायें

महाप्रबंधन ने निर्देश दिये कि रेल मंडल के स्टेशनों पर स्वच्छता का स्तर बेहतर होना चाहिए। मुख्यद्वार व प्लेटफार्मों पर डस्टबिन रखें जाएं। यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को फ्लैक्स और होर्डिंग लगाएं। समय-समय अभियान के तौर जागरुकता कैंप लगाए जाएं।

महाप्रबंधक ने कहा, समपारों (क्रॉसिंग्स) पर रेल कर्मचारियों के लिए ठहरने की व्यवस्था नहीं है। शौचालय नहीं है। इसलिए हर क्रासिंग पर बायो टॉयलेट बनेंगे। समपारों पर सरकारी क्वार्टर बनाए जाएंगे, जिससे कर्मचारियों के सामने रहने की समस्या न रहे। रेल आफिसों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम प्रशासन बनाए जाएंगे।

मॉडल बनेंगी रेल कालोनियां

महाप्रबंधक ने समीक्षा बैठक में कहा, रेलवे कालोनियों के उचित अनुरक्षण हो। प्रत्येक वर्ष दो कालेनियाँ मॉडल कालोनियों के रूप में विकसित की जायें। रेलवे अस्पतालों में शुद्ध पेयजल एवं रोगियों व तीमारदारों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए।

बढ़े हैं यात्री और आय भी

डीआरएम निखिल पाण्डेय ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से इज्जतनगर मंडल के क्रिया कलापों एवं उपलब्धियों से महाप्रबंधक को अवगत कराया। इज्जतनगर मंडल के यात्री संख्या में 2.6 प्रतिशत, यात्री यातायात से प्राप्त होने वाली आय में 3.0 प्रतिशत, माल लदान में 40.0 प्रतिशत एवं अन्य लदान में 33.4 प्रतिशत की वृद्धि अप्रैल से अक्टूबर 2017 में हुई।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago